Flight Emergency Landing: नागपुर-कोलकाता फ्लाइट में बम की सूचना, रायपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Emergency landing: छत्तीसगढ़ के रायपुर से बड़ी खबर आ रही है. यहां नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nagpur-Kolkata Flight Emergency Landing:  नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को   छत्तीसगढ़ के रायपुर  एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई. फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी. इसके बाद हड़कंप मच गया,  विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है 

चल रही है जांच

इन दिनों विमानों में बम की सूचनाओं ने पुलिस ने नाक में दम कर रखा है. गुरुवार को भी नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना मिल गई. ये पता चलते ही हड़कंप मच गया. फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. अब इसकी जांच चल रही है. 

ये भी पढ़ें 

बढ़ाई गई एयरपोर्ट की सुरक्षा 

यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. जानकारी के मुताबिक विमान में 150 यात्री सवार थे. इस दौरान  रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं. एयरपोर्ट पर सुरक्षा बम निरोधक दस्ते को बुलाकर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

नागपुर कोलकाता फ्लाइट में बम की जानकारी देने वाले आरोपी यात्री निलेश मंडल से पुलिस पूछताछ कर रही है इस मामले में सीएसपी माना लम्बोदर पटेल ने एनडीटीवी से बताया कि आरोपी ने क्रू मेम्बर को प्लेन में डायनामाइट होने की सूचना दी थी. जिसके बाद फ्लाइट को रायपुर में लैंड कराया गया था. विमान को सुरक्षा जांच के बाद रवाना कर दिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही 

Advertisement

ये भी पढ़ें Liquor scam case: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानें मामला  

Topics mentioned in this article