Flight Emergency Landing: फ्लाइट में बम का मामला: आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में खुलेंगे राज

Flight Landing Emergency: नागपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना देने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Flight Emergency Landing Case: नागपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना के बाद खलबली मच गई है. इस मामले में रायपुर मि माना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इससे पूछताछ कर रही है. 

ये है मामला 

दरअसल बुधवार की सुबह नागपुर से कोलकता जा रही इंडिगो प्लाइट की रायपुर के एयरपोर्ट में  इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.  फ्लाइट में ही बैठे पैसेंजर नीलेश मंडल ने क्रू मेंबर को सूचना दी थी कि फ्लाइट में डायनामाइट है. प्लेन क्रैश हो जाएगा. इस सूचना के बाद फ्लाइट में हड़कंप मच गया था. इसके बाद फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.

पुलिस ने तुरंत सूचना देने वाले पैसेंजर को गिरफ्त में ले लिया था. इससे पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद फ्लाइट को रवाना भी कर दिया गया है. आरोपी कोलकाता का रहने वाला है. 

ये भी पढ़ें Flight Emergency Landing: नागपुर-कोलकाता फ्लाइट में बम की सूचना, रायपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

पूछताछ कर रहे हैं

नागपुर कोलकाता फ्लाइट में बम की जानकारी देने वाले आरोपी यात्री नीलेश मंडल से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में सीएसपी माना लम्बोदर पटेल ने एनडीटीवी से बताया कि आरोपी ने क्रू मेम्बर को प्लेन में डायनामाइट होने की सूचना दी थी. जिसके बाद फ्लाइट को रायपुर में लैंड कराया गया था. जांच की गई थी.

जिसमें ऐसी किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी. ऐसे में विमान को सुरक्षा जांच के बाद रवाना कर दिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही. 

हर एंगल से की जा रही है जांच 

आरोपी ने ऐसी गलत सूचना देकर आखिर दहशत क्यों फैलाई? ऐसा करने के पीछे आखिर क्या मकसद है? इसके पीछे और किन लोगों का हाथ है? ऐसे तमाम सारे पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है. पूछताछ के बाद ही खुलासा होने की उम्मीद है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

Topics mentioned in this article