Rajnandgaon News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नगरीय निकाय चुनाव (Nagariya Nikay Chunav) का बिगुल फुंक चुका है. दोनों ही प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत अपने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में झोंक दी हैं. प्रचार की कमान संभालने के लिए अब स्टार प्रचारकों की मदद ली जा रही है. इसी क्रम में राजनांदगांव जिले में भाजपा और कांग्रेस की मुख्य सभाओं का संचालन हुआ. भाजपा की ओर से डिप्टी सीएम अरुण साव (Arun Sao) मौजूद थे. तो वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के धर्म नगरी डोंगरगढ़ के प्रवास पर थे. उन्होंने स्थानीय गोल बाजार चौक में नगर पालिका अध्यक्ष और शहर के 24 वार्डों के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित किया.
अरुण साव ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज
डिप्टी सीएम अरुण साव राजनांदगांव के नवागांव पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अरुण साव ने बताया कि कुसमी और बेलगांव में भी चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद यहां पहुंचे हैं. राजनांदगांव में जिस तरह से लोगों में उत्साह दिख रहा है, निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ही विजयी होंगे.
ये भी पढ़ें :- मोदी कैबिनेट में मंत्री रहीं मां, बेटी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ ठोकी ताल, चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस-BJP के कई बागी
मनरेगा का नहीं हुआ काम-बघेल
भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'व्यापार व्यवसाय चौपट है. ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा का काम नहीं चल रहा है. शहरी क्षेत्र में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं चल रहा है और इस क्षेत्र में सुनने को मिल रहा है कि बिजली कटौती बहुत हो रही है. वहीं, किसानों को खाद, यूरिया और डीएपी नहीं मिल रहा है. जनता महंगाई से और बेरोजगारी से त्रस्त है.'
ये भी पढ़ें :- Vardi Ka Raub: नप गए वर्दी का रौब दिखाने वाले चुरहट थाना प्रभारी, 9 ज्ञापन मिलने के बाद DIG ने दी ऐसी सजा