Muharram: आशूरा पर उलेमा ने दिया खास संदेश, बोले- सत्य, न्याय, संघर्ष और बलिदान का महीना है मुहर्रम

Muharram 2025 News: समुदाय के वरिष्ठ लोगों और उलेमा ने बताया कि मुहर्रम केवल शोक का पर्व नहीं, बल्कि सत्य, न्याय, संघर्ष और बलिदान की अमर गाथा का प्रतीक है. कर्बला की ऐतिहासिक घटना आज भी यह संदेश देती है कि जब अन्याय और ज़ुल्म हावी हो, तब खामोशी नहीं, बल्कि हक़ और इंसाफ़ के लिए आवाज़ बुलंद करना ही सच्चा धर्म है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Muharram News: इस्लामी कैलेंडर का पहला और अत्यंत पवित्र महीना मुहर्रम का जुलूस रविवार को जिलेभर में ग़मगीन माहौल निकाला गया. इस दौरान पैगम्बर मुहम्मद (PBUH) के नवासे हज़रत इमाम हुसैन और उनके परिजनों की शहादत की याद में गम का इजहार किया. इसके अलावा, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आशूरा का रोज़ा रखकर इबादत की और देश में अमन, भाईचारे और शांति व सलामती की दुआ मांगी.

लोगों के बीच बांटी गई खिचड़ियां

मुस्लिम समाज के युवा हाजी अब्दुल रशीद खत्री ने बताया कि इस अवसर पर यंग इस्लामिया कमेटी धमतरी के युवाओं ने मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए शहर के कई इलाकों में परंपरागत खिचड़ी वितरित की. सैकड़ों लोगों ने इसमें भाग लिया और सामूहिक भोज में शामिल होकर आपसी मोहब्बत और साझी विरासत की भावना को मजबूत किया.

हक़ और इंसाफ़ के लिए आवाज़ उठाना सच्चा धर्म

समुदाय के वरिष्ठ लोगों और उलेमा ने बताया कि मुहर्रम केवल शोक का पर्व नहीं, बल्कि सत्य, न्याय, संघर्ष और बलिदान की अमर गाथा का प्रतीक है. कर्बला की ऐतिहासिक घटना आज भी यह संदेश देती है कि जब अन्याय और ज़ुल्म हावी हो, तब खामोशी नहीं, बल्कि हक़ और इंसाफ़ के लिए आवाज़ बुलंद करना ही सच्चा धर्म है.

यह भी पढ़ें-  Facebook Fraud: नाबालिग ने पहले फेसबुक पर बनाई फर्जी प्रोफाइल, फिर लड़कियों से दोस्ती के बाद की लूट, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Advertisement

जगह-जगह निकाली गई ताजिया

मुस्लिम समाज के एक पदाधिकारी मुख्तार अशरफी ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में ताज़िया निकालने की परंपरा निभाई गई. हालांकि, इस बार इसे प्रतीकात्मक रूप में सीमित रखा गया. इबादतगाहों और धार्मिक स्थलों पर कुरान खानी, मजलिस और दुआओं का आयोजन किया गया. मुहर्रम के इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे. प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रही. वहीं, यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार निगरानी करती रही.

यह भी पढ़ें-  Hit and Run: नशे में धुत कार चालक सड़क पर बैठे 5 गौ वंशों को रौंदकर हुआ फरार, चार की मौके पर ही मौत

Advertisement