Attack on Saif Ali Khan: कौन है आकाश कन्नोजिया? सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को लेकर मुंबई पुलिस ने दिया बड़ा बयान

Attack on Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक 31 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि उचित सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Attack on Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक 31 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि उचित सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर पर चोरी के प्रयास में चाकू से हमला किए जाने के दो दिन बाद, शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक 31 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. जिस व्यक्ति की तस्वीर मुंबई पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के साथ साझा की थी, वह मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से कोलकाता शालीमार के बीच चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. 

Advertisement

मुंबई पुलिस ने बाद में एक बयान में कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति आकाश कैलाश कन्नोजिया "अभी भी संदिग्ध" हैं, उचित सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले शुक्रवार को एक बढ़ई को हिरासत में लिया गया था क्योंकि वह अभिनेता की बिल्डिंग में लगे CCTV फुटेज में संदिग्ध हमलावर के स्क्रीनग्रैब से मिलता-जुलता था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया क्योंकि उसका अपराध से कोई संबंध नहीं पाया गया.

Advertisement

डॉक्टरों के अनुसार, गुरुवार की सुबह हुए हमले में गंभीर रूप से घायल 54 वर्षीय सैफ अली खान की हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल में सुधार हो रहा है और दो-तीन दिनों में उन्हें छुट्टी मिल सकती है. 

Advertisement

हमलावर को पकड़ने के लिए लगीं 30 टीमें

हमलावर को पकड़ने के लिए 30 टीमें गठित करने वाली मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध का चेहरा बरामद किया है. शनिवार को दोपहर करीब 12.30 बजे दुर्ग में आरपीएफ को सूचना दी गई कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से एक संदिग्ध यात्रा कर रहा है. आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि दुर्ग आरपीएफ ने राजनांदगांव स्टेशन (जो मुंबई-हावड़ा रूट पर दुर्ग से पहले आता है) पर अपने समकक्ष को सूचित किया, लेकिन जब ट्रेन वहां रुकी तो संदिग्ध का पता नहीं चल सका. वह दुर्ग स्टेशन पर आगे के जनरल डिब्बे में मिला. अधिकारियों ने बताया कि उसे वीडियो कॉल के जरिए मुंबई में पुलिस अधिकारियों से बात कराई गई. उसे फिलहाल दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में रखा गया है और मुंबई पुलिस की एक टीम जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचेगी. शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने दादर में एक मोबाइल शॉप से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की थी, जहां घटना के बाद कथित संदिग्ध ने दौरा किया था. इकरा नामक दुकान पर काम करने वाले हसन ने पीटीआई वीडियो से बात करते हुए कहा, "उसने 50 रुपये में एक जोड़ी इयरफ़ोन खरीदा." सैफ अली खान, जिन्होंने "ओमकारा", "कल हो ना हो", "दिल चाहता है" और नेटफ्लिक्स सीरीज़ "सेक्रेड गेम्स" जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया है, को गुरुवार की घटना के दौरान मुंबई के पॉश बांद्रा वेस्ट इलाके में स्थित "सतगुरु शरण" बिल्डिंग की 12वीं मंज़िल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने कई बार चाकू घोंपा. 

कैसी है सैफ की सेहत? 

डॉक्टरों ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता, जिन्हें आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया है, चलने में सक्षम हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं. उनका ऑपरेशन करने वाले न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने शुक्रवार को कहा, "हम उनकी प्रगति पर नज़र रख रहे हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक वे बहुत अच्छा कर रहे हैं. उनकी प्रगति के अनुसार, हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वे सहज महसूस करते हैं, तो दो से तीन दिनों में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे." सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि जब घुसपैठिए से पूछताछ की गई तो वह आक्रामक हो गया, लेकिन उसने खुले में रखे आभूषणों को हाथ नहीं लगाया.

क्या बोली पुलिस? 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमला एक "अचानक हुई घटना" लग रही है. अधिकारी ने कहा, "प्रथम दृष्टया जांच के अनुसार घुसपैठिया किसी गिरोह के लिए काम नहीं कर रहा था. उसे शायद यह भी पता नहीं था कि वह किसके घर में घुसा है." सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर को लाल दुपट्टा पहने और बैग लेकर गुरुवार को करीब 2.30 बजे 'सतगुरु शरण' की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए देखा गया. महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा है कि लूटपाट का मकसद था और इसमें कोई अंडरवर्ल्ड गिरोह शामिल नहीं था.

डॉ. डांगे के अनुसार, खान के चार मुख्य घाव थे; दो हाथ में, एक गर्दन पर और "सबसे गहरा और खतरनाक" रीढ़ की हड्डी में. सर्जरी के दौरान, डॉक्टरों ने उसकी रीढ़ की हड्डी में फंसे 2.5 इंच के चाकू के टुकड़े को निकाला. उन्होंने कहा कि अगर चाकू सिर्फ 2 मिमी और गहरा होता, तो इससे गंभीर चोट लग सकती थी. ऑटोरिक्शा चालक भजन सिंह राणा, जिनके वाहन से अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया, खुद को सुर्खियों में पाते हैं. राणा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि खून से लथपथ कुर्ता पहने यात्री बॉलीवुड स्टार और पद्म श्री पुरस्कार विजेता खान थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या अभिनेता का बेटा तैमूर उनके साथ अस्पताल गया था, तो उन्होंने कहा, "वह (सैफ) ऑटो में चढ़ गया. एक सात-आठ साल का लड़का भी रिक्शा में चढ़ गया." उन्होंने कहा, "जब हम अस्पताल पहुंचे, तो उसने गेट पर गार्ड को बुलाया और उससे कहा: 'कृपया एक स्ट्रेचर लाओ. मैं सैफ अली खान हूं."

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack Case: छत्तीसगढ़ में है सैफ अली खान पर हमला करने वाला ? एकदम फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया संदिग्ध आकाश

Topics mentioned in this article