Mukesh Chandrakar Murder Case: हत्या के दिन मुकेश चंद्राकर के साथ कमरा नंबर 11 में क्या हुआ था? SIT Report में सामने आई सच्चाई

SIT Report on Mukesh Chandrakar: मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में SIT की विस्तृत रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इसमें कई चौकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने कई गंभीर खुलासे किए हैं. इसमें एक मामला सामने आया है कि सुरेश के बाड़े के कमरा नंबर 11 में क्या हुआ था. सभी आरोपियों ने इसको लेकर खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mukesh Murder Case: मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर हुए बड़े खुलासे

Mukesh Chandrakar Case Study: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड को लेकर कई बड़े खुलासे हुए है. एसआईटी की टीम (SIT Team) ने मामले से संबंधित सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है. इसके बाद टीम ने अपनी पहली रिपोर्ट जारी की है. मामले में आरोपियों के साथ-साथ 50 अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है. पूछताछ के दौरान सुरेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेन्द्र ने पूरी वारदात की कहानी कबूल करी. इसमें एक चौंकाने वाला एंगल निकलकर सामने आया है कमरा नंबर 11 का. सुरेश ने अपने बाढ़े के कमरा नंबर 11 में घटना को अंजाम दिया था.

ये है कमरा नंबर 11 की पूरी सच्चाई

SIT की विस्तृत पूछताछ में यह तथ्य सामने निकलकर सामने आया कि स्व. मुकेश चंद्राकर सुरेश और अन्य आरोपियों का रिश्तेदार था.  वह NDTV का पत्रकार था और इनके ठेका कार्य के विरूद्ध ही न्यूज लगा रहा था, जिससे इनके ठेका कार्य की जांच शुरू हो गई थी. इस बात से नाराज होकर सुरेश चन्द्राकर के साथ मिलकर रितेश चन्द्राकर और महेन्द्र रामटेके, जो इनका सुपरवाइजर था, ने मिलकर बाड़े के कमरा नंबर 11 में अंजाम दिया. दिनेश चन्द्राकर ने घटना के बाद रात में ही आकर साक्ष्य छुपाने और इनको फरार करने का प्लान था.

Advertisement

रातों रात गायब होने का था प्लान

सुरेश चन्द्राकर की पूर्व सुनियोजित योजना के मुताबिक सुरेश चन्द्राकर स्वयं को घटना के समय बाहर रखने की योजना बना रखा था, ताकि उस पर संदेह न हो. पुलिस ने मामले में बिना देर किए मर्ग और अपराध पंजीबद्ध कर लिया. जिसकी विवेचना के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों दिनेश चन्द्राकर और महेन्द्र रामटेके को बीजापुर से और रितेश चन्द्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया. 

Advertisement

हत्या के हथियार बरामद

घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन, मिक्सर मशीन, भागने में उपयोग किए गए वाहन, घटना में प्रयुक्त आला जरब लोहे एवं अन्य भौतिक साक्ष्यों को बरामद कर लिया गया. घटना में प्रयुक्त लोहे की राड व घटना से संबंधित अन्य भौतिक  साक्ष्यों को इन्होंने नेलसनार नदी के किनारे जंगल झाड़ी में छुपा रखा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- एटीएस टीम के 9 सदस्य सस्पेंड, बिहार के युवक को गुरुग्राम होटल ले गई थी MP ATS, बालकनी से गिरकर मौत

तुमनार नदी में फेंका था मोबाइल

मुकेश की हत्या करने के बाद उसे कोई ट्रेस न कर सकें, इसलिए आरोपी रितेश चन्द्राकर, महेन्द्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर ने साजिश के तहत मुकेश के दो मोबाइल को तुमनार नदी तक चालू हालत में रखकर, ताकि पुलिस की जांच पड़ताल में पुलिस को आखरी लोकेशन तुमनार नदी की मिले, पत्थरों से मोबाईल फोन को चकनाचूर कर नदी में फेंक दिया. फोन की तलाश अभी भी गोताखोर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- Mukesh Chandrakar के 'कातिलों' ने हत्या के बाद सबूत छुपाने में खूब लगाया 'दिमाग', पर SIT ने ऐसे जोड़ दी कड़ियां