मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: प्रेस काउंसिल ने मामले का लिया स्वत: संज्ञान, पत्रकार की मौत पर छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी रिपोर्ट

Mukesh Chandrakar Murder Case: प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की संदिग्ध हत्या पर चिंता व्यक्त की और राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mukesh Chandrakar Murder Case: प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की संदिग्ध हत्या पर चिंता व्यक्त की और राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी. 

पीसीआई के एक बयान में कहा गया कि पीसीआई की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने बस्तर में मुकेश चंद्राकर की मौत का स्वत: संज्ञान लिया और राज्य सरकार से मामले के तथ्यों पर रिपोर्ट मांगी. 

प्रेस एसोसिएशन और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी की निंदा

प्रेस एसोसिएशन और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी टेलीविजन पत्रकार की हत्या की निंदा की और राज्य सरकार से गहन जांच करने की मांग की. 

क्या है मामला? 

सड़क निर्माण में कथित अनियमितताओं को उजागर करने वाले स्वतंत्र पत्रकार चंद्राकर शुक्रवार को बीजापुर शहर में एक स्थानीय ठेकेदार की संपत्ति पर एक सेप्टिक टैंक में मृत पाए गए. 33 वर्षीय पत्रकार की कथित हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: पीथमपुर के कई इलाकों में इंटरनेट बंद, बिगड़ते माहौल के बीच डीजीपी और एडीजी की हुई बैठक

Topics mentioned in this article