मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: सीएम साय बोले- अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, जांच के दिए निर्देश

Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. 

मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है. मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

कड़ी से कड़ी सजा देने के दिए निर्देश

सीएम ने कहा कि इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं. उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें. 

Advertisement

क्या है मामला? 

एक जनवरी से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई. चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में मिला है. NDTV के लिए काम करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली रिपोर्ट के लिए जाने जाते थे. मुकेश चंद्रकार के मोबाइल की आखिरी लोकेशन के पास एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में शव मिला. पुलिस शव को बाहर निकालने के बाद मामले में आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है.
 

ये भी पढ़ें: पीथमपुर के कई इलाकों में इंटरनेट बंद, बिगड़ते माहौल के बीच डीजीपी और एडीजी की हुई बैठक

Topics mentioned in this article