Dhan Kharidi 2025-26: राज्य सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी की शुरुआत 15 नवंबर से करने की घोषणा की है. इसके लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. इधर बलौदा बाजार जिले के वनांचल क्षेत्र कई किसानों का एग्रीस्टैक पोर्टल में अब भी पंजीयन नहीं हुआ है. ऐसे में जब NDTV MP CG ने इस खबर को प्रकाशित किया तो प्रशासन हरकत में आया. इसके बाद स्पष्ट आदेश जारी किए हैं. इसमें अब सभी किसानों को अपने सभी खसरे यानी भूमि का विवरण एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा.
एग्रीस्टैक पोर्टल केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत किसानों की जमीन और फसल का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें पारदर्शी और सुगमता से मिल सके. लेकिन बलौदा बाजार में कई किसानों के सभी खसरे अभी तक पोर्टल में शामिल नहीं हुए हैं, जिससे उन्हें धान विक्रय के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता था.
खसरों का पंजीकरण जल्द करें किसान
NDTV MP CG की खबर सामने आने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और किसानों के हित में आदेश जारी करते हुए कहा कि किसान अपने छूटे हुए खसरों को स्वयं या नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से पोर्टल में जोड़ें. इस प्रक्रिया के लिए फिलहाल कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन किसानों से कहा गया है कि वे जल्द ही अपने सभी खसरों का पंजीयन पूर्ण कर लें, ताकि आगामी धान खरीदी में किसी तरह की दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ें- इस सब्जी की खेती कर कमाए लाखों का मुनाफा, छत्तीसगढ़ के किसान ने कम मेहनम में पेश की मिसाल