MP-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर उतरा CM साय का हेलीकॉप्टर, बैगा समुदाय की टॉपर बिटिया से मुलाकात कर बढ़ाया हौसला

Chhattisgarh News: मध्यप्रदेश की सीमा से लगे माथमौर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर उतरा. यहां बच्चों और ग्रामीणों से सीएम ने मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Susahsan Tihar Chhattisgarh: सुशासन तिहार-2025 की कड़ी में औचक निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर ब्लॉक के माथमौर गांव पहुंचे. जैसे ही बच्चों को यह जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री उनके गांव आए हैं, वे अपनी सफलता की खुशी साझा करने के लिए उनसे मिलने पहुंच गए. मुख्यमंत्री साय ने आत्मीयता और वात्सल्य के साथ बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने अभिभावक के रूप में संवाद करते हुए उनकी शिक्षा और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा.

CM खुद कर रहे हैं संवाद

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है. इसके तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से प्रदेश के लोगों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है. कई स्थानों पर मुख्यमंत्री खुद पहुंचकर आमजन से सीधा संवाद कर रहे हैं. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे गांव कुवांरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बैगा समुदाय की छात्रा कंगना बैगा ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10वीं) में 83.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है. कंगना बैगा की इस उपलब्धि पर न केवल उनके परिजन और स्कूल प्रशासन बल्कि पूरा गांव गर्वित है और परिणाम के बाद से जश्न मना रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें जय श्री राम...बस हमारा यहीं तक का सफर था, लिखकर युवक ने वाटरफॉल से लगा दी छलांग

Advertisement

CM के आने की खबर मिलते ही खुश हुए ग्रामीण 

मुख्यमंत्री के माथमौर गांव आने की खबर मिलते ही ग्रामीणों के साथ कई छात्र-छात्राएं भी प्रदेश के मुखिया से मिलने पहुंच गए. इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुवांरपुर में पढ़ने वाली 10वीं की टॉपर छात्रा कंगना बैगा (83.67%), मीनाक्षी शुक्ला (82.83%) तथा 12वीं के विद्यार्थी विद्यासागर तिवारी, सचिन कुमार बांधे और शशि सिंह को मुख्यमंत्री ने पेन देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री साय ने विद्यार्थियों से भविष्य की शिक्षा और करियर संबंधी योजनाओं पर संवाद किया. 7 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें Land Mines Blast: नक्सलियों ने किया लैंड माइंस ब्लास्ट, तेलंगाना ग्रेहाउंड के 3 जवान शहीद,चल रही है भीषण मुठभेड़

Topics mentioned in this article