विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 25, 2023

MP-CG Top-10 Event : भोपाल में आज से चल समारोह, भिलाई में लहर गंगा की प्रस्तुति, जानिए शहर के प्रमुख कार्यक्रम

MP-CG Top-10 Event : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरु हो रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के शिवपुरी (Shivpuri) के ओछा मेला में पहलवान दिखाएंगे दांव-पेंच. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

Read Time: 4 min
MP-CG Top-10 Event : भोपाल में आज से चल समारोह, भिलाई में लहर गंगा की प्रस्तुति, जानिए शहर के प्रमुख कार्यक्रम

MP-CG Top-10 Event News : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरु हो रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के शिवपुरी (Shivpuri) के ओछा मेला में पहलवान दिखाएंगे दांव-पेंच. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

1. भोपाल : दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरु,  ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट..

रावण दहन (Ravan Dahan) के बाद शहर में दुर्गा प्रतिमाओं का चल समारोह और विसर्जन आज यानी बुधवार से शुरू हो जाएगा. गुरुवार तक चलने वाले समारोह और विसर्जन के लिए भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए हैं. चल समारोह दो अलग-अलग रूट से गुजरेगा. प्रमुख विसर्जन स्थल बैरागढ़ घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा घाट, हथाईखेड़ा घाट और प्रेमपुरा घाट पर बनाए गए हैं.


2. इन्दौर : विजय नगर में गुरु आराधना महोत्सव शुरु

श्री दिगंबर जैन पंचबालयति पारमार्थिक एवं धार्मिक ट्रस्ट द्वारा श्री दिगंबर जैन पंचबालयति मंदिर विजय नगर में 25 अक्टूबर से पांच दिनी गुरु आराधना महोत्सव मनाया जाएगा. 25 अक्टूबर को आचार्य शांति सागर महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस का आयोजन किया जाएगा.

3. मुरैना : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दौरा

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 25 अक्टूबर को मुरैना आएंगे. केंद्रीय मंत्री तोमर शाम 4 बजे आरोली मलबसई में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे.


4. हरदा : आज खुलेगी मंडी, उपज की नीलामी होगी

तीन दिन के अवकाश के बाद बुधवार को कृषि उपज मंडी खुलेगी. इसमें उपज की नीलामी होगी. जानकारी के मुताबिक 22 से 24 अक्टूबर तक लगातार छुट्टी रही. इसके बाद 25 अक्टूबर को मंडी खुलेगी.


5.शिवपुरी : ओछापुरा में मेला शुरू, दंगल में पहलवान दिखाएंगे हुनर

ग्राम ओछापुरा से आठ किलोमीटर दूर घने जंगल में विराजी कंकाली माता के प्राचीन मंदिर पर नवरात्र मेला के समापन अवसर 25 अक्टूबर को दंगल प्रतियोगिता के साथ किया जाएगा, जिसमें कई पहलवान अपनी पहलवानी दिखाएंगे. दंगल प्रतियोगिता में विजेता पहलवान को 11 हजार रुपए की राशि उपहार में दी जाएगी.

 6. रायपुर : शदाणी दरबार में संत गोविंदराम की 79वीं जयंती

बोरियाकला स्थित पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ में बुधवार को संत गोबिंदराम साहिब की 79वीं जयंती मनाई जाएगी. दरबार तीर्थ के सचिव उदय शदाणी व संतोष चंदवानी ने बताया कि संत राजाराम साहिब चौक पर भजन-कीर्तन और अरदास होगी.

7. जगदलपुर : जगन्नाथ मंदिर में महाभंडारा

शारदीय नवरात्रि महापर्व में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शहर के गोलबाजार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के समीप माता का महाभंडारा होगा. जिसमें नगर व बस्तर दशहरा पर्व देखने दूर दराज से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे. 

8. सिंगोली : नेत्र, दंत एवं नाक, गला जांच शिविर

निःशुल्क नेत्र, दंत एवं नाक, गला चिकित्सा शिविर का आयोजन 25 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. शिविर में अनेक बीमारियों कि निःशुल्क जांच कर परामर्श व दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी. शिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक गौतमालय भवन पर लगाया जाएगा.

9. भिलाई : धौराभाठा में आतिशबाजी, लहर गंगा की प्रस्तुति

धौराभांठा में 25 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी. साथ ही लोक कलाकर गरिमा दिवाकर व स्वर्णा दिवाकर का कार्यक्रम भी होगा. इस बार भी भव्य आतिशबाजी शाम 6 बजे शुरू होगी. साथ ही रात 8 बजे से गरिमा दिवाकर व स्वर्णा दिवाकर कृत लोककला मंच की प्रस्तुति होगी.

10. कोरबा : लायंस क्लब कटघोरा में भंडारा

लायंस क्लब कटघोरा छुरी के तत्वावधान में शाम 6 बजे मुख्य मार्ग कटघोरा में मातारानी का भंडारा होगा. लायंस क्लब में श्रद्धालुओं को कार्यक्रम में शामिल होने आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें : MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश में बढ़ने लगी ठंड, 12.8 डिग्री तक पहुंचा प्रदेश का पारा
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close