जांजगीर चांपा का Money Mule से जुड़ा कनेक्शन, 3 आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या होते हैं म्यूल बैंक अकाउंट

What is Mule Account: इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा स्कैम भी किया जा रहा है, जो आपको बिना कुछ किए जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है. दरअसल, इस स्कैम में आपके अकाउंट का इस्तेमाल अवैध रुपये ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

What is Money Mule: जांजगीर चांपा पुलिस ने म्यूल अकाउंट संचालित कर साइबर तरीके से धोखाधड़ी करने वाले खाताधारकों पर बड़ी  कार्रवाई की है. पुलिस धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जांजगीर चांपा पुलिस को समन्वय पोर्टल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत के अनुसार, ICICI बैंक खाते में 1 करोड़ 62 लाख 67 हजार 142 रुपये का अवैध ट्रांजेक्शन किया गया. फिलहाल पुलिस 100 से अधिक संदिग्ध बैंक खाते की पहचान कर जांच कर रही है. इसके अलावा लेयर 1 खाते पर कार्रवाई की जा रही है. 

क्या होता है 'मनी म्यूल'?

'मनी म्यूल' उस व्यक्ति को कहते हैं जिसके बैंक अकाउंट, डिजिटल वॉलेट या अन्य वित्तीय माध्यमों का उपयोग साइबर अपराधी ठगी की रकम या अवैध धन को को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने में करते हैं.

'मनी म्यूल' स्कैम कैसे करता है काम 

  • साइबर अपराधी गैरकानूनी तरीकों से पैसे प्राप्त करते .
  • ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिए उनको बैंक खाते या वॉलेट की जरूरत पड़ती है.
  • इसके लिए ठग मनी म्यूल बनाते है, किसी व्यक्ति को पैसा  नौकरी, इनाम या निवेश का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं.
  • मनी म्यूल अवैध धन को अपने खाते से किसी और खाते में भेजता है, जिससे अपराधियों की पहचान छिपी रहे.
  • आसान और जल्दी पैसा कमाने का लालच व साइबर अपराधियों के प्लान को नहीं समझ पाने के कारण लोग मनी म्यूल बन जाते है. 

'मनी म्यूल' स्कैम मामले में कानूनी कार्रवाई

  • अगर आप मनी म्यूल हो तो बेनिफिशियरी खाते के रूप में आप पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लग सकते हैं.
  • बैंक खाते और संपत्तियों को जप्त किया जा सकता है.
  • जेल या जुर्माना लगाया जा सकता है, भले ही वह व्यक्ति अनजाने में शामिल हुआ हो.
  • धारा 3(5) बी.एन.एस. के तहत मनि म्युल भी उस अपराध के लिए उतना ही जिम्मेदार होगा जितना की मुख्य अपराधी.

'मनी म्यूल' स्कैम से कैसे बचें, जानें उपाय

  • अनजान स्रोतों से धन प्राप्त करने से बचें.
  • अपने बैंक खाते और वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखें.
  • यदि आपके खाते में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत संबंधित बैंक या पुलिस को सूचित करें. 

'मनी म्यूल' बनना एक गंभीर अपराध है'. अगर आप अपने खाते को सर्विस चार्ज के बदले बेचते हो, उपयोग करने देते हो, आप इसे जानबूझकर करें या अनजाने में कभी कभी साइबर ठगी के मामले में ठग आपको लाभ पहुंचाने के लिए ठगी की रकम किसी अन्य खाते से छल पूर्वक आपके खाते में ट्रांसफर कर देते है. आपको लगता है कि आपने किसी स्कीम के तहत इनाम या निवेश में मुनाफा या अन्य वजह से आपके खाते में पैसा आया है, लेकिन रकम विवादित हो सकता है जिससे आपका खाता फ्रीज भी हो सकता है.

ये भी पढ़े: DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1 सितंबर से महंगाई भत्ता लागू, आदेश जारी

Topics mentioned in this article