Mirage 2000 Fighter Jet Crash: पायलट की सूझबूझ से बच गई ग्रामीणों की जान और सम्पत्ति, हो सकता था भारी नुकसान

MP Fighter Jet Crash: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. पायलट ने ग्लायडर की मदद से छलांग लगाई और घायल हो गए, लेकिन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें तत्काल रेस्क्यू कर लिया. विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. पायलट की सूझबूझ से ग्रामीणों की जान और संपत्ति को बचा लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान क्रैश ह

Mirage 2000 Fighter Jet Crash: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज 2000 ग्वालियर और शिवपुरी के सीमावर्ती इलाके मे क्रैश हो गया. शिवपुरी जिले के करैरा मे हुई इस घटना में पायलट ने ग्लायडर की मदद से छलांग लगाई. वह घायल तो हुआ लेकिन ग्रामीणो ने मौके पर पहुंचकर तत्काल उन्हें रेस्क्यू कर लिया. इस घटना में विमान पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया लेकिन कोई जनहानि  नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर और शिवपुरी जिले के अफसर और एयरफ़ोर्स की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. 

इंडियन एयर फ़ोर्स का यह जेट ग्वालियर स्थित वायुसेना स्टेशन से रूटीन प्रैक्टिस क़े लिए निकला था लेकिन जैसे ही ग्वालियर क़े भीतरवार इलाके से वह आगे बढ़ा अचानक उसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई और उसमें से आग की लपटें निकलने लगी. 

पायलट करता रहा कोशिश...

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान को सुरक्षित उतारने क़े लिए पायलट काफी प्रयास करते नजर आया क्योंकि तब तक यह जेट शिवपुरी जिले की नरवर तहसील क़े भैंसा, गांव क़े आसपास पहुंच गया था. पायलट ने नीचे स्थित ग्राम देहरेता और सानी गांव की आबादी वाली बस्ती को बचाया और खेत में खुला मैदान दिखने पर स्वयं विमान से कूदकर प्लेन को क्रेश कराया ताकि इसमे से निकलकर गिर रहे आग के गोले नीचे तबाही न मचा दे. ज़ब आसमान में यह विमान जलते दिख रहा था तब पूरे इलाके के ग्रामीणों मे दहशत का माहौल था. 

Advertisement

सूचना मिलते ही हड़कंप 

घटना की सूचना मिलते ही शिवपुरी और ग्वालियर क़े पुलिस और प्रशासनिक अफसर और फ़ोर्स तत्काल मौके पर पहुंचे. घायल पायलट को फर्स्ट एड दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एयरफ़ोर्स की टीम हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंची और घायल को लेकर रवाना हुई. घायल को फिलहाल मिलिट्री कैंप में लाने और वहां से दिल्ली ले जाने की बात कही जा रही है लेकिन कोई भी इस मामले मे कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.
 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Indian Air Force Plane Crash: बार-बार भारतीय वायु सेना के Fighter Plane हो रहे हैं Crash, इतने हादसे...कब रुकेंगे?