रायपुर मेयर के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया, सड़क पर केक काटना पड़ा भारी

Raipur Mayor's Son Detained: रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणाल चौबे को पुलिस ने हिरासत में लिया है, क्योंकि उन्होंने सड़क पर जन्मदिन का केक काटा और यातायात को बाधित किया. उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रायपुर मेयर के बेटे को सड़क पर केक काटना पड़ा भारी

Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मेयर के बेटे को सड़क पर जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया. पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क पर मेयर का जन्मदिन मनाने और यातायात बाधित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद नवनिर्वाचित मेयर के बेटे और चार अन्य को हिरासत में लिया गया है. 

एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार को करीब 12.30 बजे डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाटा इलाके में मेयर के आवास के सामने हुई. उन्होंने बताया कि रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणाल चौबे उर्फ मेहुल और उसके दोस्तों अविनाश चंदेल उर्फ चिंटू, मनोज गौतम, छगन देवांगन और रोशन कुमार देवांगन को शनिवार को हिरासत में लिया गया. 

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2) (गलत तरीके से रोकना) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि कथित आरोपियों को सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और उन्हें जमानत दे दी गई. 

कुछ घंटे पहले ही मेयर ने ली थी शपथ 

शुक्रवार को हुई घटना से कुछ घंटे पहले ही महापौर मीनल चौबे ने रायपुर नगर निगम के 69 निर्वाचित पार्षदों के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महापौर के बेटे को जन्मदिन का केक काटते और सड़क पर पटाखे फोड़ते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

बघेल ने लगाए थे ये आरोप

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और बताया कि हाल ही में 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़क पर केक काटने और पटाखे फोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा, "उन्हें जमानत मिलने से पहले एक रात जेल में बितानी पड़ी लेकिन रायपुर के महापौर के बेटे और अन्य को जमानत मिल गई." 

इस बीच, महापौर ने स्वीकार किया कि गलती हुई है और वह सुनिश्चित करेंगी कि ऐसा दोबारा न हो. संयोग से, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शुक्रवार को अधिकारियों से निजी समारोहों जैसे जन्मदिन की पार्टियों, सामुदायिक दावतों और अनधिकृत पंडालों के लिए सार्वजनिक सड़कों को बाधित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा था. रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने भी शनिवार को जनता से सड़कों को बाधित करने वाले कार्यक्रम आयोजित न करने का आग्रह किया और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CG Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में फिर शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना