अबूझमाड़ में रामनवमी पर सामूहिक विवाह, 11 सालों से हो रहा है यह आयोजन

Abujhmad News: अबूझमाड़ में रामनवमी पर सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर और दूर-दराज के ग्रामीण परिवारों को सहयोग प्रदान किया गया. यह आयोजन पिछले 11 वर्षों से हो रहा है और आदिवासी समाज की एकता, विश्वास और परंपराओं का प्रतीक बन चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ramnavami News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम बिजली में रामनवमी के अवसर पर सामूहिक विवाह  का आयोजन हुआ. यह पिछले 11 वर्षों से यहां  करवाया जा रहा है.  यह कार्यक्रम न केवल क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए है, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का भी प्रतीक बन गया है. 

हर वर्ष रामनवमी के दिन आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में अबूझमाड़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों से सैकड़ों की संख्या में परिवार भाग लेते हैं. विवाह कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और दूर-दराज के ग्रामीण परिवारों को सहयोग प्रदान करना है, जो विवाह जैसे आयोजन को अकेले संपन्न नहीं कर पाते. 

इस दिन मंदिर के सामने मंडली स्थल पर पर, मंडप सजाया जाता है और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार सभी जोड़ों का एक साथ विवाह संपन्न कराया जाता है. 

आदिवासी समाज की एकता, विश्वास का प्रतीक

यह आयोजन केवल एक सामाजिक क्रिया नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की एकता, विश्वास और परंपराओं का प्रतीक बन चुका है. इसके जरिए विवाह के बोझ को साझा करने का भाव भी मजबूत होता है, जिससे समाज में सहयोग और भाईचारे की भावना पनपती है. 

Advertisement

सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण

साल दर साल इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले परिवारों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जो इसके महत्व और सफलता को दर्शाता है. रामनवमी के पावन पर्व पर आयोजित यह सामूहिक विवाह न केवल धार्मिक उल्लास बढ़ाता है, बल्कि सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है. 

ये भी पढ़ें- पानी की किल्लत के चलते पति को छोड़ मायके चली गई पत्नी, अब शख्स ने कलेक्टर से लगाई गुहार

Advertisement
Topics mentioned in this article