Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया आभार

Mann Ki Baat 127 में PM Modi ने Chhattisgarh के Garbage Cafe, Operation Sindoor और Maoist free प्रयासों की सराहना की. CM Vishnu Deo Sai ने PM का आभार जताते हुए कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. Indian breed dogs की सुरक्षा भूमिका और one tree for mother अभियान का भी उल्लेख हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात' के 127वें संस्करण में छत्तीसगढ़ के नवाचारों और माओवाद खत्म करने की दिशा में हो रहे प्रयासों का जिक्र किया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे प्रदेश के हर नागरिक के लिए सम्मान की बात बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिलना गर्व का क्षण है.

‘गार्बेज कैफे' बना मिसाल

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने खासतौर पर अंबिकापुर नगर निगम की नवाचारी पहल ‘गार्बेज कैफे' की तारीफ की. इस अनोखी व्यवस्था में लोग प्लास्टिक कचरा देकर बदले में भरपेट खाना पाते हैं. यह मॉडल स्वच्छता, पुनर्चक्रण और मानवता तीनों का बेहतरीन संगम है, जिसने प्लास्टिक मुक्त शहर की दिशा में पूरे देश के लिए उदाहरण पेश किया है.

माओवाद मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में मजबूत कदम

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के उन इलाकों की चर्चा की, जहां कभी माओवादी आतंक का अंधेरा रहता था, लेकिन अब विकास की रोशनी पहुंच रही है. ‘ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार उन क्षेत्रों में भी दिवाली की खुशियां पहली बार मनाई गईं.

भारतीय नस्ल के श्वानों की बहादुरी पर गर्व

प्रधानमंत्री ने सुरक्षाबलों में भारतीय नस्ल के श्वानों को शामिल करने की बात को सराहा. मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्र में एक देशी श्वान ने 8 किलो विस्फोटक का पता लगाकर जवानों की जान बचाई. यह इस बात का प्रमाण है कि देशी नस्लें अधिक सक्षम और भरोसेमंद हैं.

Advertisement

प्रकृति संरक्षण और सामाजिक भागीदारी पर बल

‘मन की बात' में प्रधानमंत्री ने नागरिकों से ‘एक पेड़ मां के नाम' अभियान से जुड़ने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ पर्यावरण अभियान नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव के साथ प्रकृति संरक्षण को जनआंदोलन बनाने का संदेश है.

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat 127th episode: अंबिकापुर के इस कैफे में प्लास्टिक कचरे से मिलता है भरपेट खाना, PM मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

Advertisement

जनजातीय परंपराओं और राष्ट्रभक्ति को मिला सम्मान

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति को याद करते हुए जनजातीय गौरव दिवस की महत्ता बताई. साथ ही 150 वर्ष पूरे कर रहे ‘वंदे मातरम' को देशभर में उत्सव के रूप में मनाने की बात भी रखी गई, जिससे हर नागरिक में राष्ट्रभक्ति की भावना और प्रबल होगी.

कार्यक्रम के बाद सीएम ने गायों को खिलाया चारा

‘मन की बात' सुनने के बाद मुख्यमंत्री साय ने पुंगनूर नस्ल की गायों को चारा खिलाया और उनकी विशिष्टताओं के बारे में जानकारी ली. यह विशेष नस्ल अपनी प्राकृतिक क्षमता और अनोखे गुणों के लिए जानी जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कांकेर में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अंतागढ़ इलाके में थे सक्रिय, डिप्टी CM बोले-'छत्तीसगढ़ से नक्सली साफ हो रहे'