युवक को 17 बार चाकू से गोदा, 6-7 लोगों ने पेट, सीना और हाथों पर दिए गहरे जख्म; दिनदहाड़े वारदात से सनसनी

Chhattisgarh News: धमतरी जिले में एक युवक को कई लोगों ने 17 बार से ज्यादा चाकू से गोदा. इससे उसके शरीर पर गहरे जख्म हो गए. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चाकूबाजी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नयापारा वार्ड में रविवार को चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आपसी रंजिश के चलते 6-7 लोगों ने युवक को एक-एक कर 17 बार चाकू से गोदा. घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार, राजकुमार यादव अपने साथी ललित मिश्रा के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. आरोप है कि तभी उसे जान से मारने की नीयत से करीब 6 से 7 लोगों ने गाड़ी रोक कर मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने चाकू निकालकर राजकुमार यादव पर 17 से अधिक बार चाकू से वार किया.

Advertisement

पेट, सीना और हाथ में जख्म

वहीं, घायल राजकुमार के पेट, सीना और हाथ में गंभीर जख्म आए हैं. आरोपी युवक को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए. साथी ललित ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर के लिए रेफर कर दिया है.

Advertisement

फिलहाल प्रार्थी ललित मिश्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुख्य आरोपी गिन्नी सरदार को हिरासत में ले लिया है आगे की कार्रयवाई में जुट गई है. पुलिस फरार सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- खाना बनाते वक्त हुआ विवाद... छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

Topics mentioned in this article