बिलासपुर में डेढ़ करोड़ का धान घोटाला, 770 बोरियों में भर दी मिट्टी-भूसी, अब प्रबंधक व ऑपरेट के खिलाफ कसा शिकंजा

Chhattisgarh News: मल्हार की सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर ने मिलकर डेढ़ करोड़ रुपये का धान घोटाला कर दिया. जांच में सामने आया कि 770 बोरियों में धान की जगह मिट्टी और भूसी भर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bilaspur News: बिलासपुर जिले में मल्हार की सेवा सहकारी समिति में करीब 1.50 करोड़ रुपये के धान घोटाले का मामला सामने आया है. जांच में पाया गया कि समिति के प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर ने मिलकर लगभग 7500 क्विंटल धान हेराफेरी कर दी. इतना ही नहीं, 770 बोरियों में धान की जगह मिट्टी, भूसी और रेत भर दी गई, ताकि वे देखने में धान से भरी लगें.

इस मामले में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि समिति के अधिकारी किसानों से खरीदे गए धान को अधिक कीमत में बाजार में बेच रहे हैं. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने खाद्य, सहकारिता, विपणन एवं बैंक शाखा के अधिकारियों की एक संयुक्त जांच टीम गठित की.

13 फरवरी को टीम ने की जांच

संयुक्त जांच दल ने 13 फरवरी 2025 को धान उपार्जन केंद्र मल्हार में निरीक्षण किया. जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि समिति के प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर इस घोटाले में शामिल थे.

कलेक्टर ने दिया आदेश

इसके बाद कलेक्टर ने उप पंजीयक सहकारी समिति बिलासपुर को निर्देश दिया कि धान खरीदी प्रभारी संतू कुमार यादव और डाटा एंट्री ऑपरेटर देवेंद्र बंजारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. इस बड़े घोटाले से क्षेत्र के किसानों में नाराजगी है. प्रशासन ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी धोखाधड़ी को रोका जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG Budget 2025: वित्ती मंत्री ने पेश किया 19762 करोड़ का तीसरा अनुपूरक बजट, बोले- PM मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है जनता