Mahtari Vandan Yojana: सीएम साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त, महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए 652 करोड़ रुपये, ऐसे करें चेक

Mahtari Vandan Yojana Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 652 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. इस दौरान उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही मुझे काम करने की शक्ति देता है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Mahtari Vandan Yojana DBT: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev sai) ने अपने रायगढ़ (Raigarh) प्रवास के दौरान प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत 652 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की, जो योजना की 10वीं किस्त है. इस अवसर पर उन्होंने रायगढ़ में 137 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की एक हजार रुपये की 10वीं किस्त उनके खाते में आज अंतरित की गई है. इसके बाद उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही मुझे काम करने की शक्ति देता है. मुख्यमंत्री के आग्रह पर सरस्वती यादव ने बटन दबाकर राशि का हस्तांतरण किया. महतारी वंदन योजना को मुख्यमंत्री ने महिलाओं के स्वाभिमान से जोड़ा. उन्होंने कहा कि महिलाओं की आंखों में स्वाभिमान की चमक और उनका आशीर्वाद, उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है.

सत्ता में आने के बाद शुरू की थी महतारी वंदन योजना

दरअसल, भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद प्रत्येक विवाहित महिला को हर महीने 1,000 रुपये देने का वादा किया था. लिहाजा, चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने इस योजना को अमली जामा पहनाते हुए हर महीने लगभग 70 लाख महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपये ट्रांसफर कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को योजना की 10वीं किस्त के तौर पर 665 करोड़ रुपये महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए गए.

ऐसे चेक करें महतारी वंदन योजना की राशि

महिलाएं महतारी वंदन योजना के तहत अंतरित राशि का स्टेटस आसानी से ऑनलाइन देख सकती हैं. इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

Advertisement
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाएं.
  • एप्लीकेशन स्टेटस विकल्प चुनें: वेबसाइट पर "एप्लीकेशन स्टेटस" विकल्प पर क्लिक करें.
  • जानकारी भरें: अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. फिर "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेटस देखें: स्क्रीन पर योजना का स्टेटस खुल जाएगा, जिसमें आपकी राशि और अन्य जानकारी दिखेगी.

137 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने रायगढ़ में नालंदा परिसर सहित कई विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा परिसर का निर्माण हमारी सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है. इसके माध्यम से युवाओं और बच्चों को बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान करना हमारा उद्देश्य है.

प्रमुख विकास कार्य

  • नालंदा परिसर का निर्माण: जिले के युवाओं और बच्चों के लिए शैक्षिक अवसर बढ़ाएगा.
  • रिंग रोड का निर्माण: बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करेगा.
  • अन्य आधारभूत संरचनाएं: जिले के विकास को गति देंगे.


प्रमुख कार्यक्रमों का विवरण इस प्रकार है

  • उत्कल ब्राह्मण सम्मेलन: नगर पालिक निगम ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
  • नालंदा परिसर का भूमिपूजन: इस परियोजना से क्षेत्र के शैक्षिक ढांचे को मजबूती मिलेगी.
  • शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम: विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास.
  • पत्रकारों से चर्चा और शुभकामनाएं: दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की और प्रदेशवासियों को जनादेश दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि रायगढ़ में किए गए विकास कार्यों से शहर के नागरिकों को लाभ होगा.


ये भी पढ़ें- स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की आई शामत, भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कलेक्टर साहब ले रहे हैं ऐसा एक्शन

Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह दौरा उनके विकास और सामाजिक उत्थान के संकल्प को दर्शाता है. इस दौरान महिलाओं को आर्थिक सहायता और जिले के विकास कार्यों के साथ उन्होंने एक संतुलित दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है.

ये भी पढ़ें- जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, कोंडागांव में लगे आईडी बम हुए निष्क्रिय
 

Advertisement