Mahatari Vandan Yojana 20th Installment in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के 65 लाख महिलाएं महतारी वंदन योजना (Mahatari Vandan Yojana) की 20वीं किस्त की बेसब्री से इंतेजार कर रही है. हालांकि ये इंतेजार आज खत्म होने वाला है, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 4 अक्टूबर 2025 को 65 लाख हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में महतारी वंदन योजना की 20 किस्त की 606 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे.
बस्तर संभाग के इन 5 गांवों के महिलाओं के लिए खुशखबरी
इतना ही नहीं इस बार बस्तर संभाग के पांच जिलों कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के 4,000 महिलाओं के लिए भी खुशखबरी है, क्योंकि हाल ही में इन पांच गांवों के 4,000 नई महिलाओं को महतारी वंदन योजना में शामिल किया गया है. ऐसे में इन महिलाओं के खाते में भी 20वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
आज 4,000 नई महिलाओं को मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ
ये महिलाएं विशेष रूप से नियद नेल्ला नार (आपका अच्छा गांव) क्षेत्र से हैं. दरअसल, बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार (Niyad Nellnar) क्षेत्र में मार्च 2024 से संचालित इस योजना में कुछ पात्र महिला आवेदन से वंचित रह गई थी. इन महिलाओं के लिए साय सरकार ने अगस्त के महीने में पुनः आवेदन की सुविधा प्रदान की थी. इन महिलाओं से 53 कैंपों के जरिए महतारी वंदन योजना से नाम जोड़े गए थे. अब इन महिलाओं को 20वीं किस्त का लाभ मिलेंगा.
शाह महतारी वंदन योजना की 20 किस्त की राशि जगदलपुर से सिंगल क्लिक से ट्रंसफर करेंगे. इससे पहले सितंबर महीने में महतारी महिलाओं के खाते में 19वीं किस्त की 12376 करोड़ 19 लाख रुपये की राशि जारी किए गए थे.
कैसे चेक करें महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त की राशि
- महतारी वंदन योजना की राशि चेक करने के लिए सबसे पहले आप महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाएं
- इसके बाद आवेदन एवं भुगतान की स्थिति चुनें.
- अब अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या हितग्राही क्रमांक या आधार कार्ड संख्या दर्ज करें
- इसके बाद कैप्चा भरें और सबमिट करें.
महतारी वंदन योजना क्या है, कब हुई थी इसकी शुरुआत?
बता दें कि महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ विष्णु देव सरकार की एक पहल है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना, उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और परिवारों में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करना है. इस योजना की शुरुआत 10 मार्च, 2024 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा की गई थी. इस योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
कौन ले सकता है महतारी वंदन योजना का लाभ (Who is eligible for Mahtari Vandan Yojana)
- महातरी वंदन योजना का लाभ के पात्र होने के लिए महिलाओं के लिए शर्ते रखी गई हैं.
- आवेदन केवल वहीं महिलाएं कर सकती हैं, जिनकी उम्र 21 साल पूरी हो चुकी है.
- इसके अलावा विवाहित महिलाएं जो छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी हैं.
- विधवाएं, तलाकशुदा महिलाएं और परित्यक्त महिलाएं महातरी वंदन योजना के लिए पात्र हैं.
महतारी वंदन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Mahtari Vandan Yojana Required Documents)
महतारी वंदन योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आधार कार्ड, निवास प्रमाणविवाह प्रमाण पत्र/सम्बंधित प्रमाण, बैंक पासबुक/खाता विवरण, वोटर आईडी,पासपोर्ट फोटो, राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए.