Road Accident : महासमुंद में सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई बस, 43 यात्री घायल, एक बच्ची की मौत

Mahasamund Bus Collides With Truck : दुर्ग से पुरी की ओर जा रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई. इस दौरान बस में सवार 43 यात्रियों के घायल होने की खबर है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG News In Hindi : छत्तीसगढ़ के महासमुंद के घंटेश्वरी मंदिर से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई. इस दौरान बस में सवार करीब 43 यात्री घायल हुए हैं. वहीं, एक बच्ची की मौत हो गई है. ये यात्री बस दुर्ग से पुरी जा रही थी. नेशनल हाईवे 53 पर सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर के पास हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई. 

क्या लापरवाही है हादसे की वजह ?

 बस नंबर CG 23 N 2400 खड़े ट्रक से टकराई है. इस सड़क हादसे में करीब 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. ये घटना शुक्रवार सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है. बता दें, नेशनल हाईवे में करीब दो दिनों से खराब हालत में ये ट्रक खड़ा था. ट्रक का नंबर RJ 17 GA 5673 है. 

ये भी पढ़ें- Rajnandgaon Road Accident: राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बस, 15 यात्री घायल

जानें क्या बोले जिला परिवहन अधिकारी

इस सड़क हादसे पर जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव का कहना है कि विभागीय टीम मौके पर गई है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं, जिला मुख्यालय के यातायात प्रभारी डीएस पी घनेंद्र ध्रुव ने बताया कि हाइवे पर पेट्रोलिंग होती है. लेकिन सरायपाली थाना में यातायात का सेटअप नहीं है. वहीं, सरायपाली के थाना प्रभारी अमित शुक्ला को इस संबंध में कोई निश्चित जानकारी नहीं है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या लापरवाही की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है.जांच के बाद ही हादसे की वजह का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें- Gariaband Encounter: सुरक्षाबलों के ‘चक्रव्यूह' में ऐसे फंसे 3 करोड़ के इनामी नक्सली, 12 की हुई पहचान

Topics mentioned in this article