CG News: युवक खरीदकर लाया सिम, मोबाइल चालू होते ही आया  कोहली और एबी डिविलियर्स का कॉल, जानें फिर क्या हुआ?

Gariyaband News: एक- के बाद एक वीआईपी और बड़े-बड़े क्रिकेट स्टार्स के कॉल आने लगे, कोई खुद को विराट कोहली बताता, तो कोई एबी डिविलियर्स, तो कभी अन्य क्रिकेटर. दोनों दोस्तों ने इन्हें प्रैंक समझकर वह खुद को महेंद्र धोनी बताने लगा. जैसे कोई कॉल आता, वह बोलता कि मैं महेंद्र सिंह धोनी बोल रहा हूं. जानिए- इसके बाद इन दोस्तों के साथ क्या हुआ?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gariyaband Latest News: गरियाबंद सोचिए, अगर आप गांव की किराना दुकान पर बैठे हो और अचानक मोबाइल पर कॉल आए  सामने से कोई कहे, हेलो, मैं विराट कोहली (Virat Kohli) बोल रहा हूं. फिर कोई कॉल आए और बोले कि एबी डिविलियर्स (AB D Villiers) बोल रहा हूं. फिर कोई कॉल आए और बोले कि मैं रजत पाटीदार (Rajat Patidar) बोल रहा हूं. जी हां, ये कोई फिल्मी घटना नहीं, यह सच्चाई है कि गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र के छोटे से माडागांव की, जहां दो साधारण युवक अनजाने में क्रिकेट की दुनिया के VIP कॉल लिस्ट में शामिल हो गए.

व्हाट्सऐप डीपी में पाटीदार, कॉल में कोहली

सिम एक्टिवेट करने के बाद मनीष और उसके दोस्त खेमराज ने व्हाट्सएप इंस्टॉल किया, तो डीपी में रजत पाटीदार की तस्वीर दिखी. उन्हें लगा कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जल्द ही मजाक हकीकत में बदल गई. एक- के बाद एक वीआईपी और बड़े-बड़े क्रिकेट स्टार्स के कॉल आने लगे, कोई खुद को विराट कोहली बताता, तो कोई एबी डिविलियर्स, तो कभी अन्य क्रिकेटर. दोनों दोस्तों ने इन्हें प्रैंक समझकर वह खुद को महेंद्र धोनी बताने लगा. जैसे कोई कॉल आता, वह बोलता कि मैं महेंद्र सिंह धोनी बोल रहा हूं.

Advertisement

रजत पाटीदार का रिक्वेस्ट मोड

15 जुलाई को एक बार फिर एक अनजान नंबर से फोन आया. दूसरी तरफ से बेहद विनम्र आवाज में कहा गया, भाई, मैं रजत पाटीदार बोल रहा हूं. ये नंबर मेरा है, कृपया लौटा दो. गांव के लड़के, जो पहले से ही मजाकिया मूड में थे, हंसते हुए बोले, अच्छा और मैं एमएस धोनी हूं . रजत ने शांत स्वर में बार-बार समझाया कि ये उनका पुराना नंबर है, जिससे उनकी क्रिकेट फ्रेटर्निटी, कोच और दोस्त संपर्क करते हैं. जब मजाक का सिलसिला नहीं रुका, तो उन्होंने कहा, ठीक है, मैं पुलिस भेजता हूं. और सच में, 10 मिनट बाद पुलिस उनके दरवाजे पर खड़ी थी. इस क्रिकेटर टू पुलिस मूव के बाद युवकों को यकीन हो गया कि सामने वाला सच में रजत पाटीदार है.

Advertisement

गांव वालों की उम्मीद पाटीदार फिर करेंगे कॉल

मनीष और खेमराज ने सहमति से सिम लौटा दिया. लेकिन यह अनुभव उनके लिए किसी वर्ल्ड कप फाइनल से कम नहीं था. खेमराज, जो विराट कोहली का जबरा फैन है, कहता है कि क्रॉस नंबर के चक्कर में कोहली से बात हो गई. इससे वह इतना खुश है कि वह अब कह रहा है कि अब तो जिंदगी का लक्ष्य ही पूरा हो गया है. दोनों दोस्तों को उम्मीद है कि एक दिन रजत पाटीदार उनसे फिर संपर्क करेंगे. इस बार शायद मजाक में नहीं, बल्कि शुक्रिया कहने के लिए.

Advertisement

एक नंबर, जिसने बदल दी किस्मत

दरअसल, 28 जून को देवभोग के माडागांव के मनीष बीसी ने देवभोग के एक मोबाइल सेंटर से जियो का नया सिम खरीदा. प्रक्रिया बिल्कुल सामान्य थी. बस नंबर था थोड़ा स्पेशल. यानी यह वह नंबर था, जो कभी भारत के उभरते क्रिकेट स्टार रजत पाटीदार के पास था, पर 90 दिनों तक बंद रहने के कारण कंपनी ने इस नंबर को नए ग्राहक को जारी कर दिया, जिसकी वजह से यह स्थिति पैदा हुई है.