केरल में मजदूर की लिंचिंग पर हरकत में आई सरकार, डिप्टी सीएम शर्मा ने उचित मदद का दिया आश्वासन

Labourer Mob Lynching सक्ति का 31 साल का रामनारायण मजदूरी की तलाश में केरल के पलक्कड़ 13 दिसंबर को पहुंचा था . इस दौरान मजदूरी की तलाश में था. खबर है कि स्थानीय स्तर पर बांग्लादेशी घुसपैठिया चोर की अफवाह फैल गई स्थानीय लोगों ने रामनारायण को घुसपैठिए समझकर जमकर पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mob Lynching News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सक्ति के एक मजदूर की केरल के पलक्कड़ में पीटपीट कर हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्थानीय चरमपंथियों ने मजदूरी करने के लिए गए रामनारायण बघेल को बांग्लादेशी घुसपैठिए समझकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद सामाजिक संगठन ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया है.

इस मामले में राज्य में राजनीति गरमाने के साथ बढ़ा आक्रोश

दरअसल, सक्ति का 31 साल का रामनारायण मजदूरी की तलाश में केरल के पलक्कड़ 13 दिसंबर को पहुंचा था . इस दौरान मजदूरी की तलाश में था. खबर है कि स्थानीय स्तर पर बांग्लादेशी घुसपैठिया चोर की अफवाह फैल गई स्थानीय लोगों ने रामनारायण को घुसपैठिए समझकर जमकर पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक की मौसी लक्ष्मी बाई और चाचा लकेशर बघेल केरल पहुंच चुके हैं. इन लोगों ने सरकार से मृतक के परिवार के मदद की मांग कर रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की घटना की निंदा

इस मामले में केरल पुलिस ने 5 आरोपी मुरली, प्रसाद, अनु विपिन और आनंदम को बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इधर, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए हर संभव मदद की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें-  ठंड का सितम: यहां एक से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 2 दिनों की छुट्टी का ऐलान, स्कूलों का समय भी बदला

दरअसल, इन दिनों देशभर में एक अफवाह पर भीड़ के हिंसक होने की प्रवृति बड़ी तेजी से इजाफा हुआ है, जो सभ्य समाज के लिए चिंता का सबब है. ऐसे में भीड़तंत्र पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की हर नागरिक अपेक्षा  करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- नक्सलियों के घातक हथियारों का जखीरा बरामद, गरियाबंद पुलिस और सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता

Topics mentioned in this article