Kusum Steel Plant accident: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव के पास कुसुम स्टील प्लांट में गुरुवार को हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं हादसे के बाद से लापता हुए चार मजदूरों का नाम सामने आया है. वहीं इस दौरान आरोप लग रहे हैं कि राहत और बचाव कार्य में जिला प्रशासन की ओर से बड़ी लापरवाही की गई है.
जिन लापता मजदूरों के नाम सामने आए हैं, उसमें जयंत साहू सुपरवाइजर, अवधेश फीडर, अखिलेश और प्रकाश यादव के नाम शामिल हैं. यहां डबल क्रेन के जरिए अब साइलो को हटाने की कोशिश की जा रही है. पिछले करीब 27 घंटे से बचाव कार्य चल रहा है.
रेस्क्यू के नाम पर मजाक ?
कुसुम स्टील प्लांट हादसा के राहत कार्य में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इमरजेंसी राहत कार्य के लिए मौजूद एम्बुलेंस को धक्का मारना पड़ रहा है. वहीं जिला प्रशासन का प्लान A फेल हो गया. दरअसल, रेस्क्यू कार्य में लगे क्रेन का तार फिर से टूट गया. यहां रेस्क्यू कार्य में एक दर्जन से अधिक गाड़ियां लगी हैं. अभी तक घटना के समय साइलो जैसा था वैसा ही है. मजदूरों से गैस कटर से कटवाया जा रहा है, NDRF की टीम कल रात से आई है लेकिन उनसे काम लिया ही नही लिया जा रहा है. हादसे में अब तक आधिकारिक रूप से एक की मौत एक घायल और तीन लापता बताया गया.
क्या है मामला ?
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गुरुवार को एक स्मेल्टिंग प्लांट में साइलो के ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, चार अन्य मजदूर लापता हो गए. सरगांव इलाके के रामबोद गांव के पास स्थित कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर करीब 1.30 बजे हुई इस घटना में दो अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धूल सामग्री को संग्रहीत करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लोहे की संरचना साइलो ढह गई, जिससे कुछ मजदूर मलबे में फंस गए. अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया. एसपी ने बताया कि दो घायल मजदूरों को प्लांट से करीब 25 किलोमीटर दूर बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई, जिसने दम तोड़ दिया.
क्या बोले सीएम?
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. मुख्यमंत्री साय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट ने कहा, "मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव में स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना की दुखद खबर मिली है. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए." "घटना स्थल पर बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसकी लगातार निगरानी भी की जा रही है. मैं भगवान से मलबे में फंसे मजदूरों की सुरक्षा और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh Mela 2025: लाखों लोगों को फ्री भोजन! अदाणी ग्रुप-इस्कॉन शुरू करेंगे 'महाप्रसाद सेवा'