CG News: शादी से युवती ने किया मना, तो युवक इंस्टाग्राम से करने लगा ब्लैकमेल, देता था ऐसी धमकी

Blackmailing On Instagram: इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती हुई. फिर बात-चीत होने लगी. बात शादी तक पहुंच गई. लेकिन जैसे ही युवती को पता चला कि लड़का शराबी है, उसका बर्ताव सही नहीं है, तो उसने शादी से मना कर दिया.इसके बाद आरोपी फेक आईडी से ब्लैकमेलिंग करने लगा. अब इस मामले पर कोरिया पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG News: शादी से युवती ने किया मना, तो युवक इंस्टाग्राम से करने लगा ब्लैकमेल, देता था ऐसी धमकी.

Blackmailing by Instagram Fake ID :  इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर हुई दोस्ती प्यार से शुरू होकर ब्लैकमेलिंग तक पहुंच गई. अब सलाखों के पीछे जाकर ये दोस्ती खत्म हो रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र का है. इस मामले को लेकर युवती ने अपनी मां के साथ थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए अंश देवांगन (निवासी पण्डरी, थाना सूरजपुर) से हुई थी. दोनों के बीच शुरू में सामान्य बातचीत चल रही थी, लेकिन कुछ समय बाद अंश के शराब पीने की आदत और अन्य नकारात्मक व्यवहार के कारण युवती ने उससे शादी से इंकार कर दिया और बातचीत बंद कर दी.

तस्वीरें और वीडियो वायरल करना शुरू कर दिया

आरोपी के खिलाफ थाना पटना में अपराध क्रमांक 309/2024 के तहत धारा 67 (ए), 66 (ग) (घ), आईटी एक्ट, 78(2), 319, BNS और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत कार्रवाई की गई. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

इसके बाद अंश ने युवती की तस्वीरों और वीडियो का दुरुपयोग करने की धमकी दी. उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती की तस्वीरें और वीडियो वायरल करना शुरू कर दिया. युवती ने जब इसका विरोध किया, तो अंश ने उसे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश की. युवती ने इस पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद थाना पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Good News: छत्तीसगढ़ में अब यहां खुलेगा बीएड कॉलेज, बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर और... भी बहुत कुछ

वायरल करने के साक्ष्य भी बरामद

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने तत्काल वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया और एसडीओपी बैकुंठपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पटना के नेतृत्व में टीम गठित की गई, और आरोपी अंश कुमार देवांगन को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के मोबाइल से फर्जी आईडी बनाकर तस्वीरें और वीडियो वायरल करने के साक्ष्य भी बरामद हुए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- साय सरकार में पहला एनकाउंटर, भिलाई में गैंगस्टर अमित जोश को एनकाउंटर में किया ढेर