गर्लफ्रेंड को गले लगाते बच्चे ने देख लिया तो कर दिया मर्डर, मासूम के हत्या का खुला राज

CG Crime News: कोरिया जिले में नाबालिक बालक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी महेश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने विशेष टीम का गठन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरिया की पुलिस ने मासूम बच्चे की हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी ने हत्या के राज को खोलते हुए पुलिस को बताया कि प्रेमिका को गले लगाते हुए बच्चे ने देख लिया था.इसलिए उसका मर्डर कर दिया. 

दरअसल कोरिया में 13 साल के बच्चे की हत्या के बाद शव को गढ्ढे में फेंक दिया था. बच्चे का शव मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई थी.पुलिस ने इस पूरे मामले की छनबीन की.संदिग्ध महेश प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ की.आरोपी महेश ने बताया कि बच्चे  ने उसे एक महिला मित्र के साथ गले मिलते हुए देख लिया था. इस बात को महेश के घरवालों को बताने की धमकी दी थी.  इसी डर से महेश ने अपने एक नाबालिक साथी के साथ मिलकर मृतक को समझाने की योजना बनाई.

Advertisement
 20 नवंबर को महेश और उसका नाबालिक साथी, मृतक को जंगल की ओर ले गए. बातचीत के दौरान जब मृतक बार-बार धमकी देने लगा, तो गुस्से में महेश ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया.

इसके बाद उसने चाकू से गर्दन पर हमला किया, जिससे बालक की मौत हो गई। शव को गड्ढे में फेंकने के बाद उसने साइकिल और अन्य सामान को झाड़ियों में छिपा दिया.

Advertisement
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि  घटना स्थल से मिले सबूत, साइबर सेल की सहायता और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने महेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें CG: दो मासूम दोस्तों की मौत, एक का मर्डर कर शव को गढ्ढे में फेंका, दूसरे ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच

ये है मामला 

 20 नवंबर 2024 की रात मृतक बालक ब्रेड बेचने के लिए दोस्तों के साथ गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 329/24 धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर बालक की खोजबीन शुरू की. 22 नवंबर को परिजनों ने सूचना दी कि गांव का महेश प्रजापति मृतक की साइकिल बेचने की कोशिश कर रहा है. इस जानकारी पर पुलिस ने महेश को हिरासत में लिया. प्रारंभिक पूछताछ में महेश ने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली.

ये भी पढ़ें Sukma Encounter: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का Live Video आया सामने, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जंगल


 

Topics mentioned in this article