CG News: बाघ की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, अब इन पर गिरी गाज

Korea Tiger death- छत्तीसगढ़ के कोरिया वनमंडल के सोनहत रेंज में 8 नवंबर को एक बाघ का शव मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Korea Tiger death- छत्तीसगढ़ के कोरिया वनमंडल के सोनहत रेंज में 8 नवंबर को एक बाघ का शव मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. वन विभाग ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रेंजर विनय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. इसके पहले दो अन्य कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया था. 

मामले की विभागीय जांच अभी भी जारी है, जिसमें बाघ की मौत के संभावित कारणों की गहनता से पड़ताल की जा रही है. 

बाघ की मौत का कारण क्या? 

जांच के दौरान यह पाया गया कि बाघ की खाल, नाखून, दांत और अन्य सभी अंग सुरक्षित हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि किसी प्रकार का अंग-भंग नहीं किया गया है. बाघ की मौत का कारण कोरिया वन मंडल और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान ने जहर बताया है, और इस दिशा में विस्तृत जांच की जा रही है. 

संदिग्ध ग्रामीणों से पूछताछ

वन विभाग ने रेंजर, बीट गार्ड और परिक्षेत्र सहायक पर कार्रवाई की है, और मामले की पूरी जांच के बाद आगे भी आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं. बता दें कि बाघ के पगमार्ग और अन्य सैंपल देहरादून भेजे गए हैं, जबकि बिसरा फॉरेंसिक जांच के लिए बरेली के इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट भेजा गया है. वन विभाग की संयुक्त टीम संदिग्ध ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक जांच में बाघ की मौत का कारण जहरखुरानी से होने की संभावना जताई गई है.

Advertisement


इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बाघ की संदिग्ध मौत ! अब 2 कर्मचारी हुए सस्पेंड