CG में पीएम आवास पर चला प्रशासन का बुलडोज़र! ग्रामीणों और अफसरों के बीच हुई नोंक-झोंक

CG PM Awas News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ग्रामीण के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को तोड़ दिया है. इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Awas In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ग्रामीण के बन रहे प्रधानमंत्री आवास को ही ढहा दिया है. इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है. अफसरों और ग्रामीणों के बीच नोंक-झोंक की स्थिति बनी रही . मामला जिले के फरसगांव का है. 

ये है मामला

दरअसल  जिले के फरसगांव तहसील अंतर्गत पूर्वी बोरगांव में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के पास हो रहे अतिक्रमण पर बुधवार को प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर तोड़ दिया.  बिना सूचना के अतिक्रमण पर हुए कार्रवाई को देखकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अतिक्रमण स्थल पर एकत्रित हो गए और ग्रामीण और अधिकारियों के बीच काफी नोक-झोंक देखने को मिली. 

अतिक्रमणकारी ग्रामीण का आरोप है कि उसने भूमि पर विगत 20 से 22 सालों से कब्जा किया हुआ है. जबकि 4 साल पहले ही बोरगांव में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित किया गया है.

फरसगांव तहसील में प्रकरण चल रहा है. सुबह जब घर पर बड़े व्यक्ति नही थे तब राजस्व की टीम पहुंची और जेसीबी से निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें फूलों से लखपति बनेंगे कोरिया के किसान! लाखों रुपये का मुनाफ़ा कमाने के लिए बनी है ये योजना

Advertisement

नियमानुसार अतिक्रमण को हटाया गया

वहीं फरसगांव एसडीएम ने बताया कृषि विज्ञान केंद्र के आबंटित 25 एकड़ के भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर नियमानुसार अतिक्रमण को हटाया गया था. 2021 से उनका अतिक्रमण प्रकरण दर्ज था. उसमें बेदखली आदेश पारित होने के बाद अतिक्रमण को हटाया गया है. वहीं बिना सूचना के अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर ग्रामीण में नाराजगी देखने को मिली और ग्रामीण इस बात की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें सावधान! इन गांवों में पहुंच चुका है हाथियों का दल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट


 

Topics mentioned in this article