CAF के प्लाटून कमांडर ने खुद को गोली मार किया सुसाइड, देर रात कैंप में मचा हड़कंप 

CAF platoon commander Suicide: कोंडागांव जिले के एक कैंप में एक प्लाटून कमांडर ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. इस पूरी घटना के बाद हड़कंप मच गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Platoon Commander Suicide: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एक प्लाटून कमांडर ने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया है. इस घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया है. ये घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की है. मामला  जिले के बयानार कैम्प का है. 

ये है मामला 

जानकारी के मुताबिक कोंडागांव जिले के बयानार में सीएएफ का कैंप है. यहां रविवार की रात करीब 10 बजे गोली चलने की आवाज आई. ये सुनते  ही पूरे कैंप में अफरा-तफरी मच गई. जब देखा तो यहां एक प्लाटून कमांडर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. अफसरों और जवान कुछ समझ पाते इससे पहले उन्होंने दम तोड़ दिया. इधर इस पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. 

कारणों को तलाश रही पुलिस 

प्लाटून कमांडर के सुसाइड करने की घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया है. प्लाटून कमांडर ने सुसाइड क्यों किया है फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. एएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें पूर्व CM भूपेश बघेल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, CBI और ED की शक्तियों और अधिकारों को दी चुनौती