Kendriya Vidyalaya: बलौदा बाजार के अमेरा में केंद्रीय विद्यालय का होगा निर्माण, 13 एकड़ जमीन चिन्हित

Baloda Bazaar Kendriya Vidyalaya: बलौदा बाजार में केंद्रीय विद्यालय के लिए अमेरा गांव में 13 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है. वहीं विद्यालय का प्रारंभिक संचालन कक्षा पांचवीं तक के लिए किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kendriya Vidyalaya Baloda Bazaar: बलौदा बाजार जिले में लंबे समय से लंबित केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) की स्थापना को लेकर अब ठोस कदम उठाए गए हैं. विद्यालय के लिए अमेरा गांव में 13 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है. वहीं केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की टीम ने हाल ही में प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें कुछ बिंदुओं पर आपत्तियां भी दर्ज की गईं, जिसमें भूमि पर कब्जाधारियों के अतिक्रमण कर खेत बनाना भी शामिल है. इसके जवाब में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर दीपक सोनी ने संचालन को लेकर आवश्यक वचन पत्र सौंपा है.

बलौदा बाजार में केंद्रीय विद्यालय स्थापना की दिशा में बड़ी पहल

दरअसल, पहले केंद्रीय विद्यालय के लिए भाटापारा के नजदीक ग्राम खम्हरिया में भूमि चयनित की गई थी, लेकिन वहां से जिले के अन्य हिस्सों का संपर्क सहज नहीं था. इसी को ध्यान में रखते हुए नए जगह की तलाश की गई और अमेरा में उपयुक्त भूमि मिलने पर उसे चिन्हांकित कर केंद्रीय विद्यालय संगठित को प्रस्तावित कर दिया गया. साथ ही प्रपोजल के बाद इसे अलॉट कर दिया गया. 

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय के लिए भाटापारा में जमीन चिन्हित

जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि विद्यालय का प्रारंभिक संचालन कक्षा पांचवीं तक के लिए किया जाएगा. इसके लिए अस्थायी तौर पर सकरी स्थित लाइवलीहुड कॉलेज के खाली पड़े गर्ल्स हॉस्टल भवन का चयन किया गया है. भवन में बच्चों की सुरक्षा और बुनियादी सुविधाएं हैं साथ ही आवश्यक मूलभूत सुविधाओं बिजली, जल, शौचालय, बैठक व्यवस्था के लिए टेबल-कुर्सी के इंतजाम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जिले में विद्यालय की शुरुआत बहुत जल्द होगी, जिससे जिले के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण केंद्रीय शिक्षा का लाभ मिलेगा और वर्षों से लंबित मांग पूरी होगी.

Advertisement

ये भी पढ़े: Baloda Bazar: घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण, गैस गोदाम में छिपा रखे थे 14 सिलेंडर, खाद्य विभाग ने किया जब्त

Advertisement
Topics mentioned in this article