कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा, ड्राइवर को आई नींद, 5 लोगों ने गंवाई जान

Chhattisgarh Accident News: कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में आगरपानी घाट पर शुक्रवार सुबह एक बोरिंग मशीन ले जा रही ट्रक गहरी खाई में गिर गई. ट्रक में कुल 9 मजदूर सवार थे. ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kawardha Accident News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के आगरपानी घाट पर शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे एक ट्यूबवेल बोरिंग करने वाली ट्रक गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि चार घायल हैं.

बताया जा रहा है कि यह ट्रक मध्यप्रदेश के शहडोल से छत्तीसगढ़ के पंडरिया की ओर आ रही थी. ट्रक में ट्यूबवेल बोरिंग का सामान था और उसमें कुल 9 मजदूर सवार थे. हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है, जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा.

हादसे में मौके पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. गंभीर रूप से घायल छह मजदूरों को तत्काल रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों में मजदूर जशपुर (छत्तीसगढ़) और तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही कुकदुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

Advertisement

पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि खराब सड़क और वाहन की तेज रफ्तार के कारण भी यह हादसा और गंभीर हो गया.

Topics mentioned in this article