Kawardha Collector Gopal Verma: कवर्धा शहर के मुख्य सब्जी बाजार में यातायात को सुगम बनाने और बाजार को सुव्यवस्थित करने की दिशा में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने देर शाम नवीन बाजार और सब्जी बाजार के मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंशी, एसडीएम चेतन साहू, राजस्व विभाग, पुलिस, पालिका अधिकारी रोहित साहू और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
यातायात सुगम बनाने के लिए कवर्धा प्रशासन सख्त
निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग पर सब्जी ठेलों की अव्यवस्थित स्थिति देखने को मिली. कई जगह सड़कों पर दो से तीन लेयर में सब्जी ठेले लगे पाए गए, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था. इस पर कलेक्टर ने छोटे व्यापारियों और ठेला संचालकों से सीधे चर्चा की और कहा कि बाजार और शहर आपका है, जब यातायात सुगम और बाजार सुव्यवस्थित होगा तभी बाजार की रौनक और बढ़ेगी. इसलिए ठेला-गुमटी सड़कों पर लगाने से बचें.
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रशासन को दिए निर्देश
कलेक्टर ने इस संबंध में राजस्व, पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम को निर्देश दिए कि व्यापारियों को लगातार समझाइश दी जाए और इसी सप्ताह से सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर जब्ती की कार्रवाई भी की जाए. वही नवीन बाजार क्षेत्र में सब्जी बाजार के दबाव को कम करने के लिए नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं.
वर्तमान में बाजार के अंदर पर्याप्त खाली स्थान उपलब्ध है, जहां व्यापारियों को सुव्यवस्थित तरीके से बैठाया जाएगा. वहीं नवीन बाजार में स्थित चिकन, मटन और मछली बाजार को शीघ्र ही शहर से बाहर ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में व्यवस्थित किया जाएगा.
ये भी पढ़े: CM मोहन यादव विदिशा को देंगे 258 करोड़ की सौगात, 80 विकास कार्यों का करेंगे भूमि पूजन-लोकार्पण