Madhya Pradesh News: कवर्धा के भोरमदेव अभ्यारण्य में दो इंडियन बायसन/गौर के अवैध शिकार का गंभीर मामला सामने आया है. आरोपियों ने शिकार करने के लिए बिजली का इस्तेमाल किया था. इसके बाद आरोपियों ने दोनों गौर के मांस को आपस में बांट लिया था.
वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में पांच आरोपियों अन्तू बैगा, सखुराम बैगा, सोनेलाल बैगा, कमलेश यादव और इन्दर बैगा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्रकरण में आरोपियों तक पहुंचने के लिए लोरमी स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व से डॉग स्क्वॉड बुलाया गया था, जिसने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए. पुलिस अमले ने भी इस पूरी कार्रवाई में सहयोग दिया. फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 15000 किमी की यात्रा कर वापस भारत लौटा 'मारीच' गिद्ध, एमपी से उड़कर 4 देशों में घूमा