KBC 17: बीजापुर में पोस्टेड CRPF जवान ने रचा इतिहास; 'करोड़पति' के जवाब सुन Big B ने डिनर पर बुलाया

Kaun Banega Crorepati S17 Biplab Biswas: बिप्लव की असाधारण जानकारी और विनम्रता से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें पूरे परिवार के साथ अपने घर डिनर के लिए आमंत्रित किया. 1 करोड़ की राशि के साथ बिप्लव को एक कार भी मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KBC 17: बीजापुर में पोस्टेड CRPF जवान ने रचा इतिहास; 'करोड़पति' के जवाब सुन Big B ने डिनर पर बुलाया

Kaun Banega Crorepati S17 Biplab Biswas: अमिताभ बच्चन के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Season 17) 17 को दूसरा करोड़पति मिल गया. नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में तैनात CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास ने 1 करोड़ रुपये का सवाल चंद सेकंड में हल कर इतिहास रच दिया. उनकी तेज़ समझ और आत्मविश्वास को देखकर न सिर्फ बिग बी (Big B) बल्कि स्टूडियो में मौजूद दर्शक भी दंग रह गए. रांची निवासी बिप्लव बिस्वास ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉटसीट तक का सफर तय किया. शो की शुरुआत में ही उन्होंने अमिताभ बच्चन से गले मिलने की इच्छा जताई, जिसे बिग बी ने सहर्ष स्वीकार किया.

ऐसे हुआ सवाल जवाब

बच्चन से बातचीत के दौरान बिप्लव ने जंगलों में तैनाती, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और अपने साथी जवानों के बलिदान का भावुक जिक्र किया. खेल के दौरान बिप्लव ने 5 लाख रुपये तक के सभी सवाल बिना किसी लाइफलाइन के पार कर लिए. 12.50 लाख के सवाल पर उन्होंने ऑडियंस पोल का सहारा लिया, 25 लाख पर संकेतसूचक लाइफलाइन और 50 लाख के सवाल में 50-50 का इस्तेमाल किया. इसके बाद जब 1 करोड़ का सवाल आया, तो बिप्लव का आत्मविश्वास देखते ही बनता था. सवाल सुनते ही उन्होंने कहा, “मैं किसी का समय बर्बाद नहीं करूंगा,” और सीधे ऑप्शन D चुन लिया. जवाब बिल्कुल सही निकला और सेकंडों में बिप्लव 1 करोड़ रुपये जीत गए. यह पल इतना चौंकाने वाला था कि अमिताभ बच्चन भी अपनी हैरानी छुपा नहीं सके.

एक करोड़ वाला सवाल क्या था?

1 करोड़ रुपये का सवाल था "स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका ले जाने वाले जहाज का नाम क्या था?" इसका सही जवाब था ‘इसेयर'. बिप्लव ने बताया कि उन्हें जहाज के स्टीयरमैन का नाम तक याद है. बिप्लव की असाधारण जानकारी और विनम्रता से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें पूरे परिवार के साथ अपने घर डिनर के लिए आमंत्रित किया. 1 करोड़ की राशि के साथ बिप्लव को एक कार भी मिली है. उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ CRPF बल्कि पूरे बस्तर अंचल और देश को गर्व महसूस कराया है.

यह भी पढ़ें : Indore Water Tragedy: देश के सबसे साफ शहर के पानी में 'जहर'; हाईकोर्ट में सुनवाई आज; मौतों पर कौन देगा जवाब?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Geeta Bhawan Jabalpur: गीता भवन वैचारिक अध्ययन केंद्र का शुभारंभ, CM मोहन देंगे संस्कारधानी को बड़ी सौगात

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां