Naxal operation on Karregutta hill: एक तरफ पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में करीब 10 हजार जवान कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर 2000 नक्सलियों को नेस्तनाबूत करने में जुटे हुए हैं. यहां जवान 'ऑपरेशन संकल्प' चला रहे हैं. बुधवार को नौवें दिन यहां से अच्छी खबर ये आई कि जवानों धोबे की पहाड़ी पर कब्जा कर लिया और अब कर्रेगुट्टा की पहाड़ी निशाने पर है. जहां हिड़मा, ,देवा, दामोदर और आज़ाद जैसे नक्सल कमांडर घिरे हुए हैं.
ये इलाका बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में पड़ता है. इससे पहले जवानों ने नीलम सराय पहाड़ी पर भी कब्जा कर लिया था. इस दौरान पहली बार इस ऑपरेशन के कई विजुअल्स भी सुरक्षा बलों ने जारी किए जो ये बताता है कि ऑपरेशन कितना गंभीर और साहसिक है. धोबे की पहाड़ी पर कब्जा करने के लिए भारी संख्या में जवानों को हेलिकॉप्टर से उतारा गया था. इस ऑपरेशन का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें जवान पहाड़ी पर तिरंगा झंडा लहराते नजर आ रहे हैं.
दो पहाड़ियों पर जवानों ने किया कब्जा
धोबे की पहाड़ी कर्रेगुट्टा पहाड़ी के करीब है. बता दें कि जवानों के निशाने पर अब कर्रेगुट्टा पहाड़ी है, जहां बड़े नक्सली लीडर्स के होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, धोबे की पहाड़ियों पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर MI-15 से जवान उतारे गए हैं. जहां हेलिकॉप्टर उतारा गया है वो काफी दुर्गम इलाका दिखता है. जवानों के इस मूवमेंट के बाद अब नक्सलियों पर शिकंजा और कस गया है और वे एक छोटे दायरे में फंस गए हैं.
नक्सलियों के लिए सुरक्षित माने जाने वाला कर्रेगुट्टा पहाड़ का पूरा इलाका काफी दुर्गम है. यहां का तापमान अभी 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
24 लाख के तीन इनामी महिला नक्सली ढेर
इससे पहले इस एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान 24 अप्रैल को जवानों ने तीन महिला नक्सलियों को ढेर किया है, जिसकी शिनाख्त कर ली गई है. इन नक्सलियों पर 24 लाख का इनाम घोषित है. मारे गए नक्सली में 8 लाख की इनामी पीएलजीए बटालियन नंबर 1 की सदस्य हुंगी, 8 लाख की इनामी पीएलजीए बटालियन नंबर 1 की सदस्या शांति और 8 लाख की इनामी पीएलजीए बटालियन नंबर 1 सदस्या सिन्टू शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, कर्रेंगट्टा की पहाड़ी पर10 हजार जवानों ने 2000 नक्सलियों को घेर रखा है.
9 दिन से जारी है मुठभेड़
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर पांच हजार फीट ऊंची कर्रगुट्टा की वीरान पहाड़ी पर सुरक्षा बलों का अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इस ऑपरेशन का नाम दिया गया है- 'ऑपरेशन संकल्प'. बताया जाता है कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन नंबर एक को चारों तरफ से घेर रखा है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादियों के सबसे खूंखार लीडर हिडमा, देवा और सुधाकर कर्रेगट्टा की पहाड़ी में मौजूद हैं. आशंका है कि यहां 2000 नक्सली छुपे हुए हैं. वहीं इस ऑपरेशन में करीब 10 हजार जवान शामिल हैं.
ये भी पढ़े: Jaitwara Firing: जैतवारा गोलीकांड मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, सिरफिरे पर 30 हजार का इनाम घोषित