Naxalites Encounter: कांकेर मुठभेड़ में मारा गया सीतानदी एरिया कमेटी का कमांडर श्रवण, 8 लाख का था इनाम, दो अन्य नक्सली ढेर

Naxalites encounter: मारे गए नक्सलियों में श्रवण, राजेश और बसंती शामिल हैं. इन तीनों पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kanker 3 Naxalites encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच छत्तीसगढ़ के कांकेर में चल रही मुठभेड़ में सीतानदी एरिया कमेटी का कमांडर श्रवण ढेर हो गया है. इसकी पुष्टि एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला ने की है. इस मुठभेड़ में श्रवण के अलावा दो अन्य नक्सली मारे गए हैं, जिसमें एक महिला नक्सली भी शामिल हैं. यह मुठभेड़ धमतरी-ओडिशा बार्डर पर चल रही है. 

14 लाख रुपये का तीन इनामी नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में श्रवण, राजेश और बसंती शामिल हैं. इन तीनों पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था. दरअसल,  श्रवण पर 8 लाख रुपये का इनाम, राजेश पर 5 लाख रुपये का इनाम और बसंती पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह  मुठभेड़ कांकेर के कोतवाली थानाक्षेत्र के तियारपानी के जंगलों में हुई है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. 

तीनों नक्सली का शव बरामद

सर्च ऑपरेशन में 2 पुरुष और एक महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. इन तीनों पर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था. घटना स्थल से जवानों ने एक एसएलआर, 1 303 रायफल, 12 बोर और अन्य नक्सल सामाग्री भी बरामद किया है. यह मुठभेड़ कांकेर या गारियाबंद DRG और BSF जवानों की संयुक्त कार्रवाई में हुई है.

कांकेर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला ने बताया कि रविवार को थाना कांकेर क्षेत्र के मध्य जंगल में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम के द्वारा सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया गया. अभियान के  दौरान थाना कांकेर के ग्राम छिंदखड़क जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़ हुआ. इसके बाद घटना स्थल पर सर्चिंग किया गया, जिसमें 2 पुरुष और एक महिला माओवादी का शव बरामद किया गया. इसके अलावा अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया है. 

Advertisement

मारे गए ये नक्सली

  • सीतानदी या रावस समन्वय एरिया कमेटी के सचिव श्रवण मडकम उर्फ विश्वनाथ उर्फ बुधराम पुनेम एसीएम मारा गया.  श्रवण मडकम पर 08 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
  • नगरी एरिया कमेटी/गोबरा एलओएस कमाण्डर राजेश उर्फ राकेश हेमला (एसीएम) पर 05 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
  •  बसंती कुंजाम उर्फ हिडमें पीएम- यह समन्वय या प्रोटेक्शन टीम मैनपुर-नुआपाड़ा सदस्य थी. बंसती पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. 

ये भी पढ़े: Navratri 2025 Mahaashtami: नवरात्र की महाष्टमी कब? अष्टमी पर मां दुर्गा के किस स्वरूप की होती है पूजा, यहां जानिए क्यों करते हैं कन्या पूजन?

Topics mentioned in this article