विज्ञापन
Story ProgressBack

Kanker Naxalites Encounter: मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, पति-पत्नी सहित इन टॉप लीडर्स का हो गया सफाया, यहां देखें नाम 

Naxal Encounter News: लोकसभा चुनाव के पहले नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक हुई है. छत्तीसगढ़ के कांकेर में मारे गए 29 नक्सलियों में से 9 की पहचान हो गई है. उत्तर बस्तर डिवीजन के कई बड़े नक्सलियों का सफाया सुरक्षा बलों ने कर दिया है. 

Kanker Naxalites Encounter: मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, पति-पत्नी सहित इन टॉप लीडर्स का हो गया सफाया, यहां देखें नाम 
कांकेर मुठभेड़ में मारे गए नक्सली.

Anti Naxal Operation in Chhattisgarh: कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में जिन 29 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है उनमें से 9 नक्सलियों की पहचान पुलिस ने कर ली है. मारे गए नक्सलियों में DVCM शंकर और उसकी पत्नी रजीता , DVCM ललिता सहित कई बड़े नक्सली हैं. ये अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ है. सबसे बड़ी बात ये है कि मारे गए नक्सलियों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. 

ये सामान भी हुए बरामद

दरअसल मंगलवार को कांकेर के छोटेबेठिया अंतर्गत हापाटोला, कलपर, बिनागुण्डा एवं कोरोनार के सरहदी जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ ने सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को ढेर किया था. यहां से भारी मात्रा में हथियार सहित सामान बरामद हुए हैं. पहले सिर्फ दो नक्सलियों की ही पहचान हुई थी. लेकिन अब पुलिस ने नक्सलियों की प्रोफ़ाइल खंगालकर 9 की पहचान कर ली है. सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में उत्तर बस्तर डिवीजन का टॉप का नक्सली शंकर राव के अलावा उसकी पत्नी रजीता भी मारी गई है. घटनास्थल से सर्चिंग करने पर नक्सल हथियार एके 47 - , इंसास रायफल,  9MM पिस्टल- 02 नग, देशी लॉचर- 02 नग, भरमार बन्दूक- 08 नग, SLR रायफल, कार्बाइन. 303 रायफल,  315 बोर रायफल, देशी हेण्ड ग्रेनेड- 01 नग, सहित भारी मात्रा में एम्युनेशन, नक्सल पिट्ठु, नक्सल साहित्य, विस्फोटक पदार्थ, दैनिक उपयोग की सामग्री आदि बरामद किया गया है. 

ये भी पढ़ें Chhattisgarh के इस जिले के SP का अनोखा ऐलान, नक्सलियों की सूचना दो और 5 लाख पाओ, जानें इसलिए लिया ये फैसला 

ये नक्सली मारे गए 

नक्सलियों का DVCM सदस्य/उत्तर बस्तर डिवीजन मास प्रभारी शंकर राव, DVC सदस्य/परतापुर एरिया कमेटी प्रभारी/जनताना सरकार समन्वयक प्रभारी ललिता,  उत्तर बस्तर डिवीजन की माधवी, परतापुर एरिया कमेटी की जुगनी उर्फ मालती, सुकलाल, श्रीकांत, LOS कमाण्डर रूपी- मेढ़की, उत्तर बस्तर डिवीजन रमशीला,  रजीता पति शंकर राव शामिल हैं.  बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि शेष नक्सलियों के शव की शिनाख्त और उनका नक्सल प्रोफ़ाइल आपराधिक प्रकरणों में संलिप्तता संबंधित जानकारी एकत्र की जा रही है. 

ये भी पढ़ें PBKS vs MI : आज पंजाब और मुंबई के बीच मोहाली में होगी भिड़ंत, यहां जानें पिच, Prediction और प्लेइंग 11

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
Kanker Naxalites Encounter: मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, पति-पत्नी सहित इन टॉप लीडर्स का हो गया सफाया, यहां देखें नाम 
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;