MBBS डॉक्टर से एक करोड़ की ठगी, पैसे डबल करने का झांसा देकर ठग ने लगाया चूना

Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक डॉक्टर से 1 करोड़ रुपये की ठगी हुई है. एक ठग ने डॉक्टर को पैसे डबल करने का झांसा देकर ऑनलाइन और नकद में पैसे ले लिए और फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर

CG News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल के डॉक्टर पैसे डबल होने की बात में आकर ठगी का शिकार हो गए. जालसाज ने उनको एक करोड़ रुपये का चूना लगा दिया.

जानकारी के अनुसार, शहर के ही एक शातिर ठग ने कंपनी में पैसे लगाकर एक साल में पैसा डबल करके वापस देने का झांसा देकर डॉक्टर से एक करोड़ रुपए ठग लिए. डॉक्टर को जब इस बात का अंदाजा हुआ तो उन्होंने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी. इसके बाद डॉक्टर की बेटी ने कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.  

ऐसे हुए ठगी के शिकार

जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में मलेरिया विभाग के प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र रामटेके के पास शहर के संजय नगर में रहने वाला अलीम खान अपनी पत्नी का इलाज करवाने आते रहता था. इसी दौरान उसने डॉक्टर को अपने झांसे में ले लिया और खुद को कलकत्ता की एक कंपनी का कर्मचारी बताकर एक साल में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया. इसके बाद धीरे-धीरे डॉक्टर से 75 लाख रुपए ऑनलाइन और लगभग 25 लाख रुपए नकद यानी कुल 1 करोड़ की राशि हड़प ली और फरार हो गया. 

तलाश में जुटी पुलिस 

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अलीम खान के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है. 

Advertisement

दिग्विजय सिंह बोले, 'मंत्री विजय शाह को बचाने में जुटी भाजपा, जो कार्रवाई उसे करनी चाहिए थी, वह हाई कोर्ट ने कर दिया'

Topics mentioned in this article