Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीएसएफ का एक जवान घायल हुआ है. नक्सलियों की लगाई आईईडी को डिफ्यूज कर रहा था. घटना जिले के हेटारकसा के पास की है. घायल जवान का इलाज कैंप में चल रहा है. मामला जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है.
ये है मामला
दरअसल रविवार की सुबह बीएसएफ के जवान पानीडोबीर कैंप से सर्च ऑपरेशन पर निकले हुए थे. हेटारकसा के पास नक्सलियों ने आईईडी लगा रखी थी. जवानों ने आईईडी को खोज निकाला. इसके बाद बीएसएफ का एक जवान आईईडी को डिफ्यूज कर रहा था. इस बीच वह ब्लास्ट की चपेट में आ गया और घायल हो गया. घायल जवान को तुरंत कैंप पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें Ramchandram: इंजीनियर से बना खूंखार नक्सली, अब एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें इसके बारे में
जवान खतरे से बाहर है
सुरक्षा बलों की टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली हुई थी. इस बीच सुबह साढ़े 9 बजे Panidobir कैम्प से ग्राम हेटारकसा सड़क पर IED डिटेक्ट कर डिफ्यूज किया गया है. इस दौरान BSF का एक जवान बी. ईश्वर राव घायल हुआ है. साधारण चोट है. घायल जवान को प्राथमिक उपचार ईलाज का बाद बेहतर उपचार की व्यवस्था की जा रही है. घायल जवान खतरे से बाहर है. सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद कर सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया है.
ये भी पढ़ें नक्सली हिड़मा को लगा बड़ा झटका! पुलिस ने 9 साथियों को किया गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज