Shapath Grahan: ये कैसा मजाक! महिला पंचों की जगह पतियों ने ली शपथ, मामला उजागर होते ही मचा हड़कंप 

Panchayat Shapath Grahn: कवर्धा में लोकतंत्र व महिला सशक्तिकरण का मज़ाक उड़ाते एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां पंचायत में आरक्षण के आधार पर महिलाएं पंच तो बनीं, लेकिन उनकी जगह उनके पतियों ने शपथ ले ली. लापरवाह पंचायत के सचिव ने पंच पतियों के हाथों में शपथ पत्र थमा कर उन्हें शपथ भी दिला दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में गजब का कारनामा सामने आया है. यहां की एक ग्राम पंचायत में 6 महिला पंच जीतकर तो आईं लेकिन उनकी जगह उनके पतियों ने शपथ ले ली. इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हड़कंप मच गया. अब इस मामले में अफसरों ने भी जांच के आदेश दिए हैं. 

वायरल हुआ वीडियो

दरअसल जिले के पंडरिया के परसवारा ग्राम पंचायत में हुए पंचायत चुनाव में 12 पंचों में से 6 महिला जबकि बाकी पुरुष पंचों की जीत हुई है. उनके शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सोमवार को रखा गया था. इस शपथ ग्रहण में जीती हुई खुद महिला पंच शामिल नहीं हुई. बल्कि उनके पतियों ने पहुंचकर शपथ ले ली.इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद हड़कंप मच गया. 

इस पंचायत से  पंच पद के लिए गायत्री बाई चंद्रवंशी, सरिता साहू, निरा बाई, संतोषी चंद्रवंशी, सरिता बाई चंद्रवंशी और विद्या बाई की जीत हुई है. बाकी सीटों पर पुरुष जीते हैं. 

ये भी पढ़ें Zila Panchayat President: छत्तीसगढ़ में आज जिला पंचायत अध्यक्षों का होगा चुनाव, शाम तक फाइनल रिजल्ट

अफसरों ने दिए जांच के आदेश 

इस मामले के उजागर होने के बाद अफसरों ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. जिला पंचायत के CEO अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले के संबंध में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है. जनपद पंचायत के सीईओ को जांच करने के लिए कहा गया है. इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

इस पूरे मामले में  जनपद पंचायत पंडरिया के सीईओ तरुण बघेल ने कहा मामला सामने आने के बाद सचिव प्रवीण ठाकुर को नोटिस जारी किया गया है. अभी उनका जवाब नहीं आया है. इसके साथ ही अलग से जांच टीम गठित की गई है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ग्राम पंचायत सचिव ने दी सफाई

जब ग्राम पंचायत के सचीव प्रवीण ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा महिला पंचो के पतियों को शपथ नहीं दिलाई गई है. वे खुद ही आकर खड़े हो गए थे. तो उन्हें भगाया भी नहीं जा सकता था. सरपंच के साथ पुरुष पंचों को ही शपथ दिलवाई गई है. महिला पंचों को 8 तारीख को शपथ दिलाई जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें Lion Bhima Died: लापरवाही उजागर! चिड़ियाघर में "शेर भीम" की हुई मौत, विभाग ने बताई ये वजह

Topics mentioned in this article