Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में राज्योत्सव के दौरान दूसरे दिन बड़ा बवाल हो गया. यहां भाजपा नेता की दबंगई देखने को मिली. ड्यूटी में तैनात थाना प्रभारी का भाजपा कार्यकर्ता ने कॉलर पकड़ दिया और अन्य पुलिस कर्मियों को अश्लील गालियां देते हुए उनसे भिड़ गए. जिससे उनके नेम प्लेट और बटन टूटकर गिर गए. ये झड़प कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे अनुराग शर्मा के वीडियो बनाने को लेकर हुआ। अब आरोपी कार्यकर्ता के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, अश्लील गाली-गलौच और धमकी देने के आरोप में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.
यह है पूरा मामला
कवर्धा में 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया, दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोकगायक अनुराग शर्मा अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. इस बीच दर्शक दीर्घा में बैठे भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम का बार-बार उठकर वीडियो बना रहे थे, जिसका पीछे में बैठे लोग विरोध करने लगे. इसके बाद वहां तैनात कुछ पुलिस कर्मी वीडियो बनाने से मना करने लगे.
टीआई की कॉलर पकड़ी
पुलिस का आरोप है बीजेपी के कार्यकर्ता राकेश साहू को मना करने पर उनके द्वारा धमकी दी गई और अश्लील गालियां भी दी. इसके बाद पुलिस और कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई, इस दौरान राकेश साहू के द्वारा थाना प्रभारी योगेश कश्यप का कॉलर पकड़ कर झूमा-झटकी करने लगे. जिससे उनका बटन और नेम प्लेट टूटकर गिर गया. इसके बाद बिगड़ते माहौल को देखते हुए वहां पर उपस्थित नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी और कुछ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने माहौल शांत कराया.
अपने ही थाना में प्रार्थी बने TI
भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़ने और पुलिस कर्मियों को गालियां देने का मामला सामने आने के बाद और इसका वीडियो वायरल होने के बाद जिले में राजनीतिक पारा भी गरम हो गया है और विपक्षी दल सोशल मीडिया पर भाजपा पर भड़ास निकालने लगे. इधर पुलिस भी कहां चुप बैठती. दूसरे दिन अपनी नाक बचाने के लिए स्वयं पीड़ित थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने अपने ही थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी राकेश साहू के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. हालंकि अभी आरोपी राकेश साहू की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें BJP जिलाध्यक्ष के संरक्षण में हो रहा अवैध अतिक्रमण! कांग्रेस ने लगाए आरोप तो नेता ने पत्रकार को धमकी