CG Congress: संविधान,जवान, किसान के मुद्दों को लेकर आगामी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के द्वारा एक बड़ी रैली और रायपुर के साइंस कालेज में आम सभा आयोजित की जा रही है. इसके संबंध में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सहसंयोजक जरीता फलांग और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के द्वारा एक पत्रकार वार्ता की गई.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीता फलांग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की स्थिति काफी चिंताजनक है. किसान खाद और बीज के लिए परेशान हैं. इसके बावजूद प्रदेश सरकार को इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे सहित देश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पहुंचेंगे, जो कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेसी नेताओं के साथ एक बैठक भी लेंगे.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसान,जवान और संविधान को लेकर आम जनता को जागृत करना है कि वर्तमान में किस प्रकार से इन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.