Chhattisgarh POCSO Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक ही 'शैतान' बन गया. शिक्षक ने अपने घर में काम करने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया. यह घटना तब प्रकाश में आई जब पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से भाग निकली और अपने परिवार को आपबीती बताई. मामला दर्ज होते ही फरार चल रहे आरोपी शिक्षक गिरधारी राम यादव को जशपुर पुलिस ने एक विशेष रणनीति के तहत जाल बिछाकर आखिरकार गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित नाबालिग आरोपी शिक्षक गिरधारी राम यादव के घर में घरेलू काम करने के साथ-साथ वहीं से स्कूल भी जाती थी. इसी दौरान शिक्षक ने लड़की को अकेला पाकर बार-बार उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. शिक्षक की इस करतूत से परेशान होकर, एक दिन बालिका उसके घर से भाग निकली और सीधे अपने परिजनों के पास पहुंची. उसने हिम्मत दिखाते हुए अपने साथ हुए अत्याचार की पूरी जानकारी घरवालों को दी.
मामला दर्ज और पुलिस की तत्परता
पीड़िता के साथ हुई गंभीर घटना को सुनकर परिजन 14 नवंबर 2025 को तत्काल बच्ची को लेकर सिटी कोतवाली जशपुर पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने बिना देर किए आरोपी शिक्षक गिरधारी यादव के खिलाफ सख्त धाराओं बीएनएस की धारा 74, 75, 64(2)(M), 65(1) के साथ-साथ बच्चों को यौन अपराधों से बचाने वाले कानून (पॉक्सो एक्ट) की धारा 6 और 8 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने बिछाया गिरफ्तारी का जाल
FIR दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक गिरधारी यादव मौके से फरार हो गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस गंभीर मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया. ये टीमें लगातार आरोपी के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थीं. इसके साथ ही, पुलिस की टेक्निकल टीम भी आरोपी के फोन लोकेशन को ट्रैक कर रही थी. सबसे महत्वपूर्ण, पुलिस की एक टीम सादी वर्दी में आरोपी के घर और उसके आसपास के इलाकों की लगातार निगरानी कर रही थी ताकि वह बचकर न निकल पाए.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर फॉर्च्यूनर हादसा: मौत से पहले कार में मस्ती करते हुए जा रहे थे सभी 5 दोस्त, नाचने-गाने का Video आया सामने
पुलिस ने ऐसे पकड़ा
पुलिस की रणनीति तब कामयाब हुई जब आरोपी गिरधारी यादव, शायद यह सोचकर कि अब खतरा टल गया है, कपड़े और कुछ पैसे लेने के लिए अपने घर पहुंचा. जैसे ही वह घर में दाखिल हुआ, पहले से ही मुस्तैद सादी वर्दी वाली पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. गहन पूछताछ के दौरान आरोपी शिक्षक ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस को भी इस मामले में पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस गिरफ्तारी के संबंध में कहा कि "जशपुर पुलिस बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है. कोतवाली क्षेत्र के इस गंभीर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हम सुनिश्चित करते हैं कि ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी." पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को पकड़कर एक नजीर पेश की है.
ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी के भतीजे को MP हाईकोर्ट से राहत! गिरफ्तारी पर लगाई रोक, मानहानि से जुड़ा है मामला