CG: सावधान! इन गांवों में पहुंच चुका है हाथियों का दल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट 

CG Elephant News: छत्तीसगढ़ के जशपुर और सरगुजा जिले में हाथियों का बड़ा दल घूम रहा है. वन विभाग ने कई गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Elephant In Jashpur:  छत्तीसगढ़ के जशपुर और सरगुज़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बालाझार में 35 हाथियों का बड़ा दल घूम रहा है. सरगुजा के ढोंढागांव और जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र बालाझार में जमे हुए हैं. धान समेत साग-सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

बड़े पैमाने पर पहुंचा रहे हैं नुकसान

कड़ाके की ठंड में प्रभावित क्षेत्र के लोग हाथियों के कारण खासे परेशान हैं. हाथी धान की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं. 35 हाथियों का यह दल सबसे पहले सीतापुर न परिक्षेत्र में पहुंचा था. धान-साग सब्जी खाकर और पैरों से कुचलकर नुकसान पहुंचाते हुए सभी 35 हाथी बालाझार- तमता मुख्य मार्ग को पार कर आगे बढ़े थे. हाथी जिस ओर भी जा रहे हैं वहां धान समेत दूसरी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 

एक साथ 35 हाथी होने के कारण इनकी निगरानी में भी परेशानी हो रही है. रात के अंधेरे में हाथियों से जनहानि रोकना वन विभाग के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रही है. विभाग ने कई गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है. 

ज्यादा संख्या होने के कारण जिस खेत से होकर ये गुजर रहे हैं वह नष्ट हो जा रही है. वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सारी रात हाथियों की निगरानी में लगे हुए हैं. हाथियों के विचारण क्षेत्र से लगे गांव में लोगों को सतर्क किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें एक ही रात नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों का कर दिया मर्डर, BJP से जुड़ने का लगाया आरोप

Advertisement

ये भी पढ़ें गृहमंत्री अमित शाह के साथ CM , डिप्टी सीएम की हुई मीटिंग, नक्सलवाद के खात्में की फिर बनी योजना


 

Topics mentioned in this article