Jashpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) के पत्थलगांव विकासखंड में तत्कालीन सरपंच और सचिव पर शासकीय राशि गबन करने का आरोप लगा है. यह मामला ग्राम पंचायत ईला का है. शासकीय राशि का दुरुपयोग करने का आरोप तत्कालीन सरपंच कृष्णा मांझी और सचिव नीलकुसुम एक्का पर लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले पांच सालों तक सरपंच रहे कृष्णा मांझी ने अपने कार्यकाल के दौरान निर्माण कार्यों के नाम पर 8 लाख रुपये से अधिक की राशि निकासी की, लेकिन अब तक उनके द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया.
सरपंच-सचिव पर सरकारी राशि गबन करने का आरोप
ग्रामीणों के मुताबिक, ग्राम पंचायत ईला में सड़क मरम्मत, सीसी रोड निर्माण, चबूतरा निर्माण और मंच छज्जा निर्माण के लिए 8 लाख रुपये से अधिक की राशि निकासी की गई थी, लेकिन अब तक कोई भी कार्य शुरु नहीं किया गया है. इससे गांव के लोगों में गहरी नाराजगी है और उनका कहना है कि यह राशि गलत तरीके से निकासी कर गबन किया गया है.
पीएम आवास योजना के नाम पर हो रही वसूली
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पीएम आवास योजना के तहत आवास मित्र ने हितग्राहियों से आवास की राशि उनके बैंक खातों में जमा करवाने के नाम पर 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक वसूला गया है. इस पूरे मामले को लेकर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जनपद सीईओ के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देने की बात कही है.
जांच के लिए टीम गठित
जनपद पंचायत पत्थलगांव के सीईओ ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिली थी. जांच टीम का गठन कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वो आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होंगे.