रेप की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस ने मांगा मुर्गा! पीड़िता का पति बोला- जमीन बंधक रख दी रिश्वत

Jashpur Rape Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर में रेप पीड़िता की एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस पर मुर्गा मांगने के आरोप लगे हैं. इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है.आइए जानते हैं पूरा मामला. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीड़िता के पति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. कोरवा जनजाति  की एक रेप पीड़िता की एफआईआर लिखने के एवज में मुर्गा और पैसे मांगने का आरोप है.जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र के पंड्रापाठ पुलिस चौकी के प्रभारी व स्टाफ पर रेप पीड़िता के पति ने आरोप लगाए हैं.आदिवासी समुदाय की पीड़िता के पति ने मामले की लिखित शिकायत जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी की है.

शिकायत में पीड़िता के पति ने कहा है कि उसे अपनी जमीन बंधक रखकर पुलिस वालों की मांग पूरी करनी पड़ी. मामला सामने आने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं भूपेश बघेल ने मामले में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है.

ये है मामला 

दरअसल जशपुर के पंड्रापाठ पुलिस चौकी में बीते 2 दिसंबर को 29 साल की महिला अपने पति के साथ पहुंची. महिला का आरोप था कि ईश्वर सोनवानी नाम के युवक ने जंगल में उसके साथ रेप किया है. पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे 4 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भी दाखिल करवा दिया.आरोपी की गिरफ्तारी के 4 दिन बाद 6 दिसंबर को पीड़िता का पति पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर पहुंचा.पीड़िता के पति ने लिखित शिकायत की. 

जिसमें कहा कि ''एफआईआर लिखने के एवज में मुझसे 5000 रुपये नगद और एक मुर्गा की मांग की गई.मेरे पास तब 500 रुपये ही थे,जिसे ले लिया गया.इसके बाद दूसरे दिन बगीचा में मेडिकल मुलायजा के लिए बुलाया गया. बगीचा जाने के लिए 1500 रुपये में एक गाड़ी किराए पर किया.

इसके अलावा गांव से ही 600 रुपये का मुर्गा खरीदकर ले गया.उस दिन मुर्गा के अलावा 500 रुपये और नगद पुलिस वालों ने लिया. इसके बाद 5 दिसंबर को बयान दर्ज कराने के लिए जशपुर जाने के लिए किराए की गाड़ी करने कहा गया. मैं चौकी प्रभारी व पत्नी के साथ जशपुर आया लेकिन बयान नहीं हुआ. आज (6 दिसंबर) मैं 3500 रुपये में किराए की गाड़ी कराकर आया हूं. इसके लिए मैंने अपनी जमीन 10000 रुपये में बंधक रखी है, जिसमें से 9 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं.   

Advertisement

वीडियो भी आया सामने 

आदिवासी रेप पीड़िता के पति की बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो और लिखित शिकायत की कॉपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य की पुलिस व्यवस्था को फेल बताया है और राज्य के गृहमंत्री को पद से हटाने की मांग भी की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें इस कंपनी में की है मजदूरी तो जल्द करा लें हेल्थ चेकअप, मौत और बीमार पड़ने के खुलासे के बाद जारी हुआ अलर्ट

बेबुनियाद आरोप लगा रहे

हालांकि जशपुर पुलिस इस आरोप को बेबुनियाद बता रही है.पंड्रापाठ पुलिस चौकी के प्रभारी एमआर साहनी का कहना है कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद हमने कार्रवाई की. 2 दिन की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.पीड़ित पक्ष को आपत्ति थी कि धारा 376 क्यों नहीं लगाया गया, हमने बताया कि अब बीएनएस के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं,जिसमें दुष्कर्म की धारा का नंबर बदल गया है, लेकिन वे असहमत थे. अब बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मर्डर, नक्सलियों से मिल चुकी थी धमकी

Topics mentioned in this article