Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन आघात” के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुख्यात गांजा तस्कर रोहित यादव की करीब ₹50 लाख 64 हजार 653 रुपए मूल्य की संपत्ति को SAFEMA के तहत कोर्ट के आदेश पर फ्रीज कराया है.
फ्रीज की गई संपत्तियों में आरोपी का मकान, चार मोटरसाइकिलें, एक स्कूटी और एक स्विफ्ट कार शामिल हैं. यह कार्रवाई सक्षम अधिकारी एवं प्रशासक (SAFEMA) कोर्ट, मुंबई के आदेश पर की गई.
कई बार गिरफ्तारी के बाद भी नहीं सुधरा
दरअसल कोतबा चौकी क्षेत्र के जामझोर निवासी आरोपी रोहित यादव लंबे समय से गांजा तस्करी में सक्रिय रहा है. वर्ष 2013, 2017, 2021 और 2023 में विभिन्न मामलों में उसके खिलाफ NDPS Act की धारा 20(B) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था. इसके पास से अलग अलग घटना में 139 क्विंटल गांजा जब्त किया गया था. पुलिस के अनुसार, बार-बार गिरफ्तार होने के बावजूद आरोपी ने तस्करी छोड़ने के बजाय इसे अपना स्थायी व्यवसाय बना लिया.
जांच में हुए कई खुलासे
कमाई गई अवैध रकम से उसने कई वाहन और मकान खरीदे, जबकि उसकी वैध आमदनी खेती-किसानी तक ही सीमित थी. एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल ने आरोपी की संपत्ति, बैंक खातों और आय के स्रोतों की विस्तृत जांच की. जांच में पाया गया कि आरोपी ने गांजा तस्करी से अवैध रूप से 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद एसडीओपी द्वारा तैयार रिपोर्ट SAFEMA कोर्ट मुंबई को भेजी गई. कोर्ट ने आरोपी को दो बार अपना पक्ष रखने का अवसर दिया, लेकिन आरोपी पेश नहीं हुआ. इसके बाद कोर्ट ने NDPS Act 1985 की धारा 68(F)(1) के तहत उसकी संपत्ति फ्रीज करने का आदेश जारी किया.
यह कार्रवाई सरगुजा रेंज में SAFEMA के तहत दूसरी बड़ी कार्रवाई है।.इससे पहले मार्च 2025 में कुख्यात तस्कर हीराधर यादव की ₹1.38 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की गई थी.
SSP शाशिमोहन सिंह ने गांजा तस्करी करने वालों को स्पष्ट संदेश है कि वे इस अवैध कारोबार से तुरंत दूर हो जाएं. पुलिस उनकी अवैध कमाई पर इसी तरह की कठोर कार्रवाई करती रहेगी.” उन्होंने यह भी बताया कि जशपुर जिले में कुछ और आदतन तस्करों की जांच चल रही है और आगे भी ऑपरेशन आघात के तहत ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें Doctor Arrest: बच्चों को जहरीला Cough Syrup लिखने वाला डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार, कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज