Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) में कुख्यात गौ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी करते हुए आरोपी को रंगे हाथों दबोचा. साथ ही आरोपी के पास गौ वंश भी जब्त किया है. यह कार्रवाई आरा पुलिस ने की है.
आरोपी शमशेर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने गौ की तस्करी करते हुए आरोपी शमशेर अली को पकड़ा है. दरअसल, आरा पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि शमशेर अली गौ की तस्करी कर रहा है. वहीं आरोपी शमशेर अली के खिलाफ पहले भी गौ तस्करी मामले में एफआईआर दर्ज है.
ग्रामीणों ने दी थी सूचना
जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि 5 दिसंबर को आरा पुलिस चौकी में ग्रामीणों ने सूचना दी थी. ग्रामीणों ने बताया था कि बरगांव के पास साईंटांगरटोली का कुख्यात गौ-तस्कर समशेर अली उर्फ सल्लु शाह दो मवेशियों को पैदल मारते-पीटते क्रुरतापूर्वक तस्करी करते हुए झारखंड के कत्लखाने ले जा रहा है.
मवेशियों को लोहरदगा बूचड़खाने ले जा रहा था आरोपी
सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घेराबंदी कर गौ-तस्कर को रंगे हाथों दबोच लिया. साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से 2 मवेशियों को भी जब्त किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो मवेशियों को तस्करी कर झारखंड के लोहरदगा बूचड़खाना में ले जा रहा है.
आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ छ.ग.कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. बता दें कि इससे पहले आरोपी शमशेर के खिलाफ साल 2021 में थाना कांसाबेल क्षेत्र में गौ-तस्करी का मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़े: 14 या 15 जनवरी... कब है मकर संक्रांति? यहां जानिए सही डेट- स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और महत्व