छत्तीसगढ़: जशपुर में गौ मांस खाने के आरोप में 14 आदिवासी गिरफ्तार, इन धाराओं में दर्ज किया गया केस

छत्तीसगढ़ के जशपुर के जशपुर जिले में सोमवार को गौ मांस खाने के आरोप में 14 आदिवासियों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी पर गोवंश की हत्या करने और उसका मांस पका कर खाने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौवंश की हत्या कर उसके मांस का सेवन करने के आरोप में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी आरोपी आदिवासी समजा से हैं. आरोप है कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गोमांस, हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

सूचना पर तत्काल कार्रवाई

जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि नारायणपुर थाना प्रभारी सतीश सोनवानी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बहेराखार गांव के निवासी आश्विन कुजूर अपने घर में चोरी-छिपे गौवंश की हत्या कर मांस पकाकर खा रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. इस दौरान घटनास्थल पर 10 किलो गोमांस और 2 कड़ाही में पकता मांस भी बरामद हुआ. इसके अलावा, एक टांगी, 2 बैठी, और सफेद प्लास्टिक बोरे में गौवंश का अवशेष भी जब्त किया गया.इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

सख्त धाराओं में की गई कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और BNS की धारा 325, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

  1. रोहित कुजूर (28 साल)
  2. संजय कुजूर (32 साल)
  3. आश्विन कुजूर (32 साल)
  4. अनुरंजन कुजूर (25 साल)
  5. दीप कुमार तिर्की (25 साल)
  6. बरथोलुयिस लकड़ा (50 साल)
  7. प्रकाश तिर्की (45 साल)
  8. पोलडेक लकड़ा (35 साल)
  9. रानू कुजूर (31 साल)
  10. अजमेस लकड़ा (25 साल)
  11. संदीप कुजूर (35 साल)
  12. तेलेस्फोर कुजूर (57 साल), सभी निवासी बहेराखार.
  13. नवीन मिंज (30 साल), निवासी जुड़वाईन चौकी, दोकड़ा थाना कांसाबेल.
  14. आशीष टोप्पो (28 साल), निवासी जुड़वाईन चौकी, दोकड़ा थाना कांसाबेल.

यह भी पढ़ें- CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले के आरोपियों पर कसा शिकंजा,  अब 7 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
 

Advertisement

अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

एसपी शशिमोहन सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार और गौवंश तस्करी में शामिल व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की ओर से ऐसी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. इसके साथ ही  एसपी ने जनता से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें- Pesticides Scam: ऑर्गेनिक फसलों में भी घोला जा रहा जहर, जैविक कीटनाशकों में मिले खतरनाक रासायनिक केमिकल 

Advertisement

Topics mentioned in this article