Jashpur News: छेड़छाड़ के आरोप में व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला, दो नाबालिग समेत तीन पर पुलिस ने लिया एक्शन

Jashpur Murder Case: जशपुर जिले में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को तीन लोगों ने खूब मारा, उसे इतना मारा कि पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों में दो नाबालिग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तीन आरोपियों में छेड़छाड़ के मामले में व्यक्ति को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई

Jashpur Murder News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया. पुलिस ने एक्शन (Police Action) लेते हुए मामले में दो नाबालिग और एक बालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए डंडे और रस्सी को भी जब्त कर लिया है.

क्या है जशपुर में व्यक्ति की पिटाई का पूरा मामला?

जशपुर जिला SSP शशिमोहन सिंह ने बताया कि सन्ना क्षेत्र के एक गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसके हाथ पैर-बंधे हुए हैं. घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का बताया गया. पीएम रिपोर्ट में कारण हत्यात्मक बताने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस मामले में लगातार जांच कर रही थी. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि घटना के दिन गांव के रहने वाले जीवनधर राम और दो नाबालिक बालकों का मृतक से विवाद हुआ था. पुलिस को मालूम चला कि गांव के ही एक 19 वर्षीय युवक की जीवनधर राम और दो बालकों ने मारपीट की. पुलिस ने तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Advertisement

पूछताछ में सामने आया सच

पुलिस के पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 6 जून को आरोपी जीवनधर राम और दो नाबालिग बालक और एक नाबालिक लड़की शाम करीबन 7 बजे  एक नदी में मछली पकड़ रहे थे. उसी समय एक व्यक्ति आया, जिसकी उम्र करीबन 30 से 32 वर्ष के लगभग रही होगी. उसने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करते हुए उसे जमीन में पटक दिया. इस दौरान नाबालिग लड़की को बचाने के लिए तीनों संदेहियों ने मृतक से हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट कर उसके हाथ पैर को बांधकर घसीटते हुए ले जाकर गांव में छोड़ दिए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP News: अहिरवार का आरोप - मुझपर हमला एक साजिश, एसपी ने कहा - दो गुटों के विवाद में फंसे नेता जी! जानें - क्या है विदिशा का पूरा मामला?

Advertisement

इसी दौरान, रात करीबन 11 बजे सूचक ने देखा कि गांव में एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. उसके मुंह से खून निकल रहा था. उसके पूरे शरीर में चोट व घसीटने के निशान थे. बाद में उसकी मृत्यु हो गई. उनके पास से घटना का डंडा व रस्सी जब्त किया गया. पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी जीवनधर राम उम्र 19 वर्ष को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. दो विधि से संघर्षरत बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है.

ये भी पढ़ें :- राजा के साथ डांस करती नजर आई सोनम रघुवंशी, सगाई का VIDEO वायरल; यहीं से शुरू कर दी थी मर्डर की प्लानिंग

Topics mentioned in this article